Trending Delhi Metro Rail Photo: अपने घर के अलावा, अपने आस-पास के वातावरण को भी साफ रखने की जिम्मेदारी हर एक नागरिक की होती है. अपनी साफ सफाई के लिए मशहूर दिल्ली मेट्रो में इस बात को साबित करते एक लड़के की फोटो खूब धमाल मचा रही है. दिल्ली मेट्रो में अगर आपने सफर किया है, तो आपने ये अनाउंसमेंट अक्सर सुनी होगी कि मेट्रो को गंदा न करें, यहां खाना-पीना मना है, फलां करने पर फलां जुर्माना लग जायेगा, वगैरह वगैरह. फिर भी लोग, मेट्रो फर्श में यदि कुछ गिर जाए तो उसको उठाने की जहमत कम ही उठाते हैं. ऐसे में एक लड़के की वायरल फोटो ने लोगों का दिल जीत लिया है.

वायरल हो रही इस पोस्ट को "IamSuVidha" नाम की आइडी से ट्विटर पर शेयर किया है, जबकि मूल रूप से इस पोस्ट को आशु सिंह नाम के यूजर ने लिंक्डइन शेयर किया था. पोस्ट में दिल्ली मेट्रो के फर्श की सफाई करते एक अज्ञात लड़के की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. पोस्ट के मुताबिक, ये लड़का अपने बैग से अपनी पानी की बोतल निकाल रहा था, तभी उसके अंदर रखा उसका टिफिन बॉक्स फर्श पर गिर पड़ा. टिफिन गिरते हुए खुल गया, जिससे उसमें रखा खाना ज़मीन पर इधर-उधर फैल गया. फिर लड़के ने इसको साफ करने के लिए अपनी नोटबुक से एक पेज फाड़कर, इसे साफ किया. इतना ही नहीं, इस लड़के ने अपने रुमाल से भी फर्श को अच्छे से पोंछ दिया.

पोस्ट देखिए:

 

लड़के की हो रही है जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की ये दोनों फोटो ऑनलाइन यूजर्स का दिल जीत रही है. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक, मेट्रो ट्रेन के अंदर फर्श को साफ कर रहा है. इस लड़के ने ये काम करके ये संदेश दिया है कि अपने देश को साफ कैसे रखा जा सकता है. सिर्फ दूसरों को दोष देने से कुछ नहीं होता है, जबकि शुरुआत खुद से होनी चाहिए. ये फोटो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस लड़के को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर तक घोषित कर दिया है. सभी इस लड़के की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ऊंट की सवारी करने चले थे दो बंदे, अगले ही पल औंधे मुंह गिर पड़े