Trending Post: महंगाई ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है और हर परिवार इससे परेशान है. लगभग समान वेतन के साथ बढ़ते हुए आर्थिक बोझ ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है. हालांकि, शिक्षा क्षेत्र के बारे में सबसे कम चर्चा हुई है, जहां महंगाई ने सभी हदों को पार कर सब्र के बांध को तोड़ डाले हैं. हाल ही में बेंगलुरु के निवेशक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किंडरगार्टन की फीस में तेजी के बारे में बहुत कुछ कहा जो कि अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुनाया दुखड़ा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अविरल भटनागर नाम के एक यूजर ने दावा किया कि मकानों और रियल एस्टेट के बजाए महंगाई की मार शिक्षा पर ज्यादा पड़ी है. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में एलकेजी की फीस 2.3 लाख से बढ़कर सीधे 3.7 लाख रुपये जा पहुंची है, जो कि प्रतिवर्ष वसूल की जाती है. भटनागर ने एक्स पर बताया कि हैदराबाद में शिक्षा की महंगाई अपने चरम पर है, जबकि हम घर की कीमतों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं. लेकिन असली महंगाई तो शिक्षा में हुई है. पिछले 30 सालों में स्कूल की फीस 9 गुना और कॉलेज की फीस 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है. शिक्षा सस्ती नहीं रही.
वित्त मंत्री को टैग करने लगे यूजर्स
पोस्ट को शेयर करने के बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा...दुख की बात है कि केंद्र सरकार शिक्षा और अस्पताल की कीमतों पर कंट्रोल किए बिना ही अंधाधुन वृद्धि किए जा रही है. एक और यूजर ने लिखा...यह मुद्दा नियंत्रण से बाहर हो चुका है और कोई भी इस पर नजर नहीं रख रहा है. एक और यूजर ने भारत की वित्त मंत्री को टैग करते हुए लिखा...अगर आप मध्यम वर्गीय परिवार को खुश रखना चाहती हैं तो इस समस्या को ठीक करने का कोई तरीका खोजें.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा लाइटर, कीमत एक फरारी कार से भी ज्यादा, वायरल हो रहा वीडियो