Viral Video: चाय प्रेमी दिन-रात कभी भी चाय पी सकते हैं. ऐसे लोगों को अपने आसपास के वो सारे चौराहे पता होते हैं जहां अच्छी चाय मिलती है. खासकर वैसे जगह जहां स्टूडेंट्स होते हैं उन इलाकों में चाय की ज्यादा दुकानें होती है. चाय प्रेमी जिस अंदाज में चुस्की लेते हुए चाय का मजा लेते हैं, उसे देखकर किसी भी आम इंसान का मन चाय पीने का हो जाता है. क्या आपने कभी छिपकली को चाय पीते हुए देखा है, निश्चित तौर पर नहीं देखा होगा. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहा हैं, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.
चाय की चुस्की ले रही छिपकली Video
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इससे पहले आपने छिपकली को कीड़े-मकोड़े खाते हुए देखा होगा. इस वीडियो में एक छिपकली बड़े मजे में बैठकर चाय पीती नजर आ रही है. यह छिपकली अपने दो पैरों पर खड़ी होकर कप में रखी चाय के पास पहुंच गई और चुस्की लेते हुए उसे पीने लगी. यहां डिस्पोजल गिलास में चाय भरी होती है, जिसे छिपकली जीभ लगाकर पीती हुई नजर आ रही है. इससे पहले बारिश के समय में छिपकली के द्वारा घर के अंदर घुसे कीड़े-मकोड़े को खाते आपने बहुत बार देखा होगा.
यूजर्स कर रहे फनी कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'चाय में मच्छर गिर गया होगा'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'इस चाय में उसका भी हिस्सा था'. वैसे तो जो इंसान टी लवर होते हैं वो चाय के साथ का अलग-अलग कॉम्बिनेशन जरूर ट्राई करते हैं. कई लोगों को बारिश में चाय अच्छी लगती है तो कई लोगों को बड़ी गिलास में ज्यादा चाय चाहिए होता है. वहीं अलग-अलग लोगों के चाय बनाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: 'खतरों के खिलाड़ी' बन रहे शख्स को पुलिस ने लगाया जोरदार थप्पड़, उफनती नदी के ऊपर किया ऐसा कि...