दिवाली का त्योहार भले ही जा चुका हो, लेकिन लोगों के घरों में अभी भी बहुत ज्यादा मिठाइयां बची हुई हैं. दिवाली के त्योहार में मिठाई के दुकानदारों की चांदी हो जाती है, क्योंकि उन्हें खूब ऑर्डर मिलते हैं. छोटी दुकान से लेकर बड़ी दुकान तक सभी पर लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है और लोग खूब मिठाइयों की खरीददारी करते हैं. लेकिन कुछ दुकानों में साफ-सफाई का ख्याल ठीक से नहीं रखा जाता, जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है, जो इन दुकानों से खरीदी गई मिठाइयों  को खाते हैं. 


दुकानों पर सफाई नहीं होने और लापरवाही का नमूना एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है. आप सबने छिपकली तो जरूर देखी होगी, मगर कभी इस प्राणी को मिठाई खाते हुए देखा है? नहीं? तो आज इस वायरल वीडियो में देख लीजिए, जिसमें एक छिपकली मिठाई की दुकान पर मजे से मीठे पकवानों का मजा लेती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दुकानदार ने अपनी दुकान पर मिठाइयां तो खूब बना रखी हैं, मगर साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा है, जिसकी वजह से छिपकली रेंगते-रेंगते मिठाई तक पहुंच गई. 


दुकान पर मुंह मीठा करती दिखी छिपकली


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शतरपाल सिंह नाम के एक यूजर ने पंजाब की एक मिठाई की दुकान का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो दुकान के भीतर के हालातों को दिखा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहरीली छिपकली किस तरह के मिठाई से अपना मुंह मीठा कर रही है. सबसे पहले वीडियो में आगे रसगुल्ले नजर आते हैं. लेकिन जब वीडियो को जूम किया जाता है, तो उसके पीछे कुल्हड़ में रखी मिठाई भी नजर आती है, जिसपर छिपकली बड़े मजे से रेंग रही होती है.



वीडियो को जब जूम किया जाता है, तो इन कुल्हड़ वाली मिठाइयों पर एक छिपकली बैठी नजर आती है. छिपकली मजे से मिठाइयों को चख रही होती है. वह जीभ बाहर निकालकर मिठाई का मजा ले रही होती है. भले ही ऐसा करने में छिपकली को खूब मजा आ रहा हो, लेकिन इन मिठाइयों का सेवन करने वाले लोगों के लिए इसे देखना बहुत खतरनाक है. इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि दुकानों पर मिलने वाली मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए कितनी हानिकारक साबित हो सकती हैं. इसे खाकर लोग किस कदर बीमार पड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: इस देश में हर साल 10 लाख कुत्ते खा जा रहे थे लोग, अब इस 'घिनौनी प्रथा' पर लगेगी रोक! जानिए क्या है वजह?