Amazing Viral Video: दुनिया में जन्म लेते ही एक बच्चा तमाम रिश्तों के साथ पैदा होता है. जिसमें कोई उसका चाचा, मामा, दादा, भाई और बहन हो सकते हैं. फिलहाल एक बच्चे के लिए उसके लिए माता-पिता सबसे ज्यादा खास होते हैं. वहीं एक बच्ची के लिए उसका पिता ही उसका हीरो होता है, जो अपने बेटी की हर इच्छा को पूरा करने के लिए पूरजोर कोशिश करता है और अपनी बच्ची के चेहरे से हंसी को पल भर के लिए दूर नहीं करता है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर हमें अक्सर पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे बच्चे देखने को मिल जाते हैं. जो काफी खुश दिखाई देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बच्ची स्कूटी पर अपने पिता के साथ बैठी दिख रही है. उसी दौरान उसका पिता उम्र में काफी छोटी बच्ची को स्कूटी चलाने के लिए कहता है और फिर जो होता है. उसे देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.

पिता के साथ मस्ती कर रही बच्ची

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को chhur_bura_ नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक छोटी सी बच्ची को अपने पिता के साथ स्कूटी की सवारी के मजे लेते देखा जा रहा है. जिस दौरान उसका पिता अपनी बच्ची को इशारों में कुछ कहता है और वह स्कूटी का एक्सीलेटर खींच देती है और वह तेजी से आगे निकल जाती है. जिससे वह काफी खुश होती है और खुशी से चिल्लाती है.

वीडियो को मिले 1.4 मिलियन व्यूज

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 90 हजार से लाइक्स और 1.4 मिलियन तकरीबन 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर यूजर्स वीडियो को लूप में लगाकर देखने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने पिता के साथ एन्जॉय कर रही बेटी को देख इसे दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता बताया है.

यह भी पढ़ेंः Video: रेस्टोरेंट में काम के दौरान महिला ने निकाला मोबाइल,