Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा डांस वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिसमें कई अतरंगी और धमाकेदार डांस वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आते हैं. जहां एक ओर कंटेंट क्रिएटरों को आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर डांस करते देखा जाता है. वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो ज्यादा वायरल होते नजर आते हैं. जिनमें लोगों को अलग ही अंदाज में डांस करते देखा जाता है.
हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें बच्ची को डांस करने के दौरान काफी प्यारे और क्यूट डांस स्टेप्स करते देखा जाता है. इसके साथ ही बच्ची के चेहरे के एक्सप्रेशन ने उसके डांस में चार चांद लगा दिए हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आ रहा है. जिसे देखना हर कोई पसंद कर रहा है. वहीं वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
बच्ची के एक्सप्रेशन ने जीता दिल
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर queen_reels_50k नाम की प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक बच्ची को पीले रंग के लहंगे में देखा जा रहा है. जो की किसी शादी या समारोह के दौरान छोटे बच्चों के बीच खड़े होकर डांस करती नजर आ रही है. डांस के दौरान बच्ची के एक्सप्रेशन और डांसिंग स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया है.
वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज
वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है, वहीं 12.6 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 26 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने प्यारे रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट कर बच्ची के डांस और उसके एक्सप्रेशन को सबसे बेहतरीन बताया है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर बच्ची को पापा की असली परी कहा है.
यह भी पढ़ेंः खतरनाक मगरमच्छ को पीठ पर लादकर खुलेआम टहल रहा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर