Viral Video on Social Media: आज के जमाने में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां फेमस होना किसी बॉलीवुड स्टार जितना फेमस होने से कम नहीं है. अगर आप सोशल मीडिया सेंसेशन हैं तो करोड़ों लोग आपको जानते होंगे और आपके वीडियोज को पसंद करते होंगे. ऐसे में इन दिनों यूट्यूब पर वीडियो सॉन्ग्स से तहलका मचा देने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन ध्वनि भानुशाली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि उस वीडियो में आवाज तो ध्वनि भानुशाली की है लेकिन उसपर थिड़कती एक बच्ची ने सबका दिल जीत लिया है. 

दरअसल ट्रेंडिंग गाना 'मेरा यार' पर नाचती एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गाने पर नाच रही बच्ची का नाम सिया मख्वाना है. सिया ने इस गाने के सभी स्टेप्स को इतने मजेदार तरीके से किया है कि यूजर्स उसके इस टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में सिया के कदम उस गाने की आकर्षक बीट्स के साथ एकदम सही तालमेल में थे. अपने डांस के बीच में सिया प्यारी सी मुस्कान दे रही. जिसे देख हर किसी के चाहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. 

 

क्लिप को कम से कम 10 लाख बार देखा जा चुका है

वहीं ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद इस क्लिप को कम से कम 10 लाख बार देखा जा चुका है. सिया के प्रदर्शन से खुश होकर यूजर ने अपने कमेंट बॉक्स में उसकी जमकर तारीफ भी की है. कुछ लोगों का कमेंट में सिया के मुस्कान की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने उसके बेहतरीन डांस को सराहते हुए कहा, "आप वाकई बहुत अच्छी डांसर हैं."