Viral Video: छोटे बच्चे बहुत मासूम होते हैं. बचपन में उनके लिए सबकुछ सिर्फ उनके माता-पिता होते हैं. वो किसी भी कीमत पर उनसे दूर नहीं जाना चाहते और ना ही उनसे अलग होने के बारे में सोचते हैं. आपने छोटे बच्चों को अपनी मां को दूसरे बच्चों पर प्यार लुटाने से रोकते जरूर देखा होगा. वह यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उनके माता-पिता किसी दूसरे बच्चे से प्यार करें. वो न सिर्फ अपने माता-पिता से प्यार करते हैं, बल्कि उनके लिए फिक्रमंद भी रहते हैं. अब जरा इस वाकये को ही देख लीजिए...


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पिता अपने सिर को टॉय ड्रैगन के मुंह में डाल देता है. जब बच्चा अपने पिता को टॉय ड्रैगन के मुंह में सिर डालता देखता है तो जोर-जोर से रोने लगता है और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगता है. पिता ऐसी एक्टिंग करते हैं जैसे ड्रैगन ने उन्हें अपने मुंह में जकड़ लिया हो. जब बच्चा उन्हें तड़पता देखता है तो उससे रहा नहीं जाता है. वो अपने पापा की पैंट पकड़कर उन्हें खींचने लगता है. जब वो उन्हें नहीं छुड़ा पाता तो और ज्यादा रोने लगता है. बच्चे की मासूमियत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के दिल में भी प्यार उमड़ आया है.



यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स


एक यूजर ने कहा, 'बेचारा बच्चा यह सोचकर परेशान हो गया कि यह सच में हो रहा है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्चों के साथ ऐसा बिल्कुल न करें. इससे उन्हें सदमा लग सकता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कितना प्यारा बच्चा है. मैं चाहता हूं कि ये हमेशा ऐसे ही बड़ा होता रहे.' कुछ यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आई. जबकि कुछ यूजर्स ने माता-पिता से बच्चे को इस कदर परेशान न करने की अपील की. कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने इसे बच्चे के साथ की गई मनोवैज्ञानिक हिंसा बताया. 


ये भी पढ़ें: 'डांस करो और फ्री में ले जाओ आइसक्रीम'...लोगों ने एक्सेप्ट किया ये ऑफर, दिखाए अपने गजब के डांस मूव्स- VIDEO