Trending Video: गाय, भैंस और कुत्ते जैसे जानवरों को तो आपने हाईवे पर गाड़ियों के सामने आते कई बार देखा ही होगा. कई लोग इन जानवरों की वजह से हादसे का शिकार भी होते हैं और अपनी जान तक गंवा देते हैं. ऐसे में कैसा हो कि आपकी गाड़ी के आगे हाईवे पर गाय या भैंस की जगह एक भारी भरकम शेर आ जाए. जाहिर है आप गाड़ी में पैक होते हुए डर जाएंगे और खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के एक हाईवे पर, जहां लोगों की गाड़ियों के पहिए तब थम गए जब उनके आगे जंगल से निकल कर शेर खड़ा हो गया.

गुजरात के हाईवे पर आ पहुंचा शेर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि यह किसी फिल्म का सीन है, लेकिन जब आपको पता लगेगा कि यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि असलियत है तो हो सकता है आपके पैरों तले जमीन खिसक जाए. जी हां, गुजरात के भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर लोगों की गाड़ी के पहिए एक दम थम गए और वजह था खूंखार शेर, जो हाईवे से सटे जंगल से निकलकर हाईवे पर टहलने आ पहुंचा था. यह ऐसा वक्त था जिसने लोगों को डराने के साथ साथ रोमांचित भी कर दिया. लोग गाड़ियों से ही अपने फोन में शेर का वीडियो बनाने लगे.

लोगों की थम गई सांसे

जब शेर लोगों के सामने आया तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ मानों वो किसी हाईवे पर नहीं बल्कि जंगल सफारी पर हों. शेर सड़क के एक ओर से निकलकर दूसरी और बसे जंगल में चला गया जिसके बाद यातायात का संचालन फिर से शुरू हुआ. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब गुजरात से इस तरह के वीडियो सामने आए हों. इससे पहले भी गुजरात के गली मोहल्लों यहां तक की घरों तक में शेर घुस चुके हैं. गौरतलब है कि गुजरात में शेरों का सबसे बड़ा गिर अभ्यारण मौजूद हैं जहां सैकड़ों की संख्या में बब्बर शेर संरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पूरे गुजरात को ही शेरों का अभ्यारण घोषित कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...शेरों का बढ़ना अच्छी बात है, लेकिन रिहायशी इलाकों में दखल बेहद खतरनाक और चिंताजनक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जंगल पर सरकार को बाउंड्री कर देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो