जब शेर की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री! जीप के बोनट पर बैठे शख्स को जंगल के राजा ने दिखाई औकात-वीडियो वायरल
Viral Video: अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जिससे वीडियो में अचानक सन्नाटा छा जाता है. एक असली शेर, जी हां, जंगल का राजा, धीरे-धीरे चलता हुआ सीधे जीप के सामने आ खड़ा होता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जंगल सफारी का वीडियो तूफान की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दोस्त खुले जीप में जंगल घूमने निकले होते हैं, ठंडी हवा, हंसी-मज़ाक और मस्ती का माहौल चल रहा होता है. उनमें से एक शख्स अपनी बहादुरी या कहें लापरवाही का प्रदर्शन करते हुए जीप के आगे बोनट पर बैठा हुआ होता है. बाकी सब दोस्त जीप के अंदर हैं, गपशप कर रहे हैं, किसी का ध्यान आस-पास की हरकतों पर नहीं. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जिससे वीडियो में अचानक सन्नाटा छा जाता है. एक असली शेर, जी हां, जंगल का राजा, धीरे-धीरे चलता हुआ सीधे जीप के सामने आ खड़ा होता है.
शख्स के सामने अचानक आया शेर
शेर की मौजूदगी में भी बोनट पर बैठा शख्स पूरी तरह बेखबर बना रहता है. वो अब भी दोस्तों से बातें कर रहा होता है, जब तक कि उसकी नजर सामने खड़े उस भारी-भरकम शिकारी पर नहीं पड़ जाती. जैसे ही उसकी नजर शेर से टकराती है, वो एक झटके में उछल पड़ता है. डर ऐसा कि उसे शायद दिन में तारे नजर आ गए. चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं, पैर कांप जाते हैं और वीडियो वहीं थम जाता है. शेर को देखने से पहले शख्स आराम से बोनट पर बैठकर तस्वीरें ले रहा होता है बातें कर रहा होता है, लेकिन शेर को देखकर उसकी जो हालत होती है उसे देखने के बाद आप भी घबरा जाएंगे. शेर भी उस शख्स को ऐसे देख रहा है मानों कह रहा हो कि भाई तुझे मौत से डर नहीं लगता क्या.
OMG 🤣 pic.twitter.com/jtyN8AfEjk
— The Figen (@TheFigen_) July 6, 2025
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पता लग गया न कि क्यों महिलाएं मर्दों से ज्यादा जीती हैं. एक और यूजर ने लिखा...मौत आ गई, ओके साहब मैं चलता हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतिहास गवाह है कि कैमरा मैन ने आजतक किसी को नहीं बचाया.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















