Shocking Viral Video: 'अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. जिसका आसान भाषा में यहीं अर्थ होता है कि घर के अंदर या फिर अपने इलाके में हर कोई खुद को दूसरे से बलवान समझता है. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिंजड़े में बंद शेर के पास कुछ कुत्तों को देख हर कोई इस कहावत को चरितार्थ होते देख रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो सामने आती रहती है. जिसमें कई बार कुछ खूंखार जानवरों को उनके व्यवहार के विपरीत काम करते देखा जाता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि शेर से लेकर चीते तक कुत्ते और बंदरों के बीच बड़ी ही सहजता से रहते देखे गए हैं. जिस दौरान यह शिकारी जीव किसी भी दूसरे जानवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें एक विशालकाय शेर को अदने से कुत्ते के साथ देखा जा रहा है.






वीडियो में दिखी शेर और कुत्ते की दोस्ती


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार तेजी से शेयर कर रहे हैं. इसे ट्विटर पर @PierPets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक चिड़ियाघर के अंदर शेर को अपने पिंजड़े के अंदर देखा जा रहा है. जिसके पास अचानक ही दो छोटे साइज के कुत्ते पहुंच जाते हैं और किसी पुराने दोस्त की तरह शेर के साथ खेलने लगते हैं. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है.


वीडियो ने यूजर्स के उड़ाए होश


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक 19 हजार से ज्यादा व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो में शेर को भी कुत्तों के साथ खुशी-खुशी खेलते और फिर हैरतअंगेज अंदाज में कुत्ते को शेर का मुंह चाटते देखा जा रहा है. यह नजारा देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार इसे अनोखी दोस्ती बता रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि बचपन से साथ रहने के कारण अब शेर उन कुत्तों का अच्छा दोस्त हो गया है.


यह भी पढ़ेंः Video: ऑफिस के लिए घर से निकले शख्स की चंद सेकेंड में मौत,