Lion Eat Grass Viral Video: शेर कभी भी अपने शिकार को छोड़ता नहीं है. अगर कोई आपको ये कहे कि शेर मांस नहीं, बल्कि घास और पेड़ के पत्ते भी खाते हैं तो क्या आप मानेंगे. इस खबर भले ही आपको मजाक लगे, लेकिन ऐसा हुआ है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर को पेड़ की पत्तियां खाते देखा जा सकता है. आईएफएस (IFS) सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'हां, शेर कभी-कभी घास और पत्तियां भी खाते हैं'. उन्होंने आगे लिखा कि यह आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन इसके कई कारण हैं कि वे घास और पत्तियां क्यों खाते हैं?
पेड़ की पत्तियां खाता शेर Viral Video
सुशांत नंदा ने आगे बताया भी कि आखिर शेर घास या पत्तियां क्यों खाते हैं. दरअसल, ये सब खाने से शेर का पेट ठीक रहता है. यह उनके पेट दर्द को ठीक करने में मदद करता है. यह वीडियो सचमुच में आश्चर्यजनक है. इसमें एक शेर पेड़ की पत्तियों को ठीक वैसे ही खा रहा है जैसे मांस को नोच-नोच कर खाता है. शेर पेड़ की टहनियों को झुकाकर उसमें लगे पत्ते को नोच कर खाने लगता है. यह दृश्य काफी अद्भुत है.
लोगों ने बना डाला गीत
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर ने इस पर फनी कमेंट किया है. एक यूजर ने तो इस पर पूरा गीत बना डाला. उन्होंने लिखा सावन का महीना... ये शेर भी खाए घास... मन ही मन मुस्काए... बोले जय हो भोलेनाथ. वहीं एक और यूजर ने कहा 'शेर सख्त डाइट पर है.' एक यूजर ने कमेंट किया कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो हम पालतू बिल्लियों में भी देखते हैं. इससे पहले आपने शेर के द्वारा शिकार करने के कई वीडियो देखे होंगे. कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें हाथी शेर को खदेड़ते हुए नजर आया है.