हम बचपन से यह सुनते आ रहे हैं कि जंगल का राजा शेर होता है. शेर को जंगल का राजा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि उसके सामने खड़े होने की हिम्मत भी किसी दूसरे जानवर में नहीं होती. शेर का खौफ पूरे जंगल में इतना ज्यादा होता है कि जैसे ही अन्य जानवरों को उसके कदमों की आहट सुनाई देती है, वो तितर-बितर होकर अपने-अपने खेमे में जाकर छिपने लग जाते हैं. मगर क्या आपको मालूम है कि शेर भी हर जानवर से पंगा नहीं लेते. कुछ जानवर ऐसे हैं, जिनसे सामना होने पर शेर अपनी जान बचाकर भागना पसंद करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सा जानवर होगा? आइए आपको बताते हैं...
दरअसल शेर जल्दी हाथी, पॉर्क्यूपाइन, तेंदुआ, चीता, लकड़बग्घा और गैंडे से उलझने की कोशिश नहीं करता. क्योंकि ताकत और दांव-पेंच के मामले में ये जानवर शेर से भी ज्यादा ताकतवर माने जाते हैं. शेर सिर्फ इनपर छिपकर वार कर सकता है. हालांकि पॉर्क्यूपाइन यानी साही को वो फिर भी हाथ नहीं लगा सकता. क्योंकि उसके शरीर पर नुकीले कांटे होते हैं. जो भी साही को हाथ लगाने की कोशिश करता है, उसके शरीर पर नुकीले कांटे चुभ जाते हैं. यही वजह है कि शेर साही से जल्दी पंगा नहीं लेना चाहता.
गैंडों को देखकर भागे शेर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि आराम फरमा रहे दो शेर जैसे ही दो गैंडों को अपने पास आते देखते हैं, तुरंत वहां से भागने लगते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गैंडे के पास नुकीली सींग होती है, जो एक बार लगने पर शेर का काम तमाम कर सकती है. यही वजह है कि शेर गैंडे से पंगे लेने से बचते हैं.
देखें यह वीडियो...
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेर गैंडों को देखते ही दुम दबाकर दबे पांव भाग निकले. अगर गैंडे की जगह कोई हल्का-फुल्का जानवर रहा होता तो शेर उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शते और मार डालते. मगर गैंडे की नुकीली सींग से शेर बहुत खौफ खाते हैं. यही वजह है कि वो इनसे उलझना पसंद नहीं करते. ये भी पढ़ें: अपने साथी की मौत का दुख नहीं कर सकी बर्दाश्त, 'बर्ड' ने उसके सीने से लगकर तोड़ दिया दम, रुला देगा ये VIDEO