जनाब रात के अंधेरे में जंगल सफारी के गेट पर जो हुआ, उसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग हंस-हंसकर पेट पकड़ रहे हैं. अब जरा सोचिए, रात के सन्नाटे में गार्ड अपनी ड्यूटी करते-करते टहलते हुए बाहर निकलने लगे और उसी वक्त बाहर के जंगल में एक शेर भी आराम से राउंड पर निकला हुआ था. दोनों के रास्ते का नक्शा ऊपर वाले ने शायद पहले ही मिलाकर रखा था. न गार्ड को पता, न शेर को अंदाजा कि अगले ही सेकंड उनकी जिंदगी का सबसे भयानक पल आने वाला है. जैसे ही गार्ड ने गेट के पास पैर बढ़ाया, शेर और वो आमने-सामने. और बस फिर क्या था, बिजली की स्पीड में गार्ड परिसर के अंदर और शेर जंगल की ओर. अब ये तो कोई नहीं बता पा रहा कि आखिर ज्यादा कौन डरा, शेर या गार्ड. लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो को देखकर लोग हंसते-हंसते अपने गाल पकड़ ले रहे हैं.
रात के अंधेरे में शख्स के सामने अचानक आया शेर!
जंगल की रातें वैसे ही डर और रोमांच का मेल होती हैं, लेकिन कभी-कभी वहां ऐसे सीन हो जाते हैं जिनमें डर से ज्यादा कॉमेडी निकल आती है. सोचो, आप जंगल सफारी में रात को हल्की ठंडी हवा का मजा ले रहे हो, चांदनी टपक रही है, दूर कहीं झींगुर गा रहे हैं, तभी एक गार्ड आराम-आराम से टहलते हुए परिसर का गेट पार करने लगता है. उसी वक्त दूसरी ओर से जंगल का असली किंग यानी शेर भी अपने नाइट वॉक पर होता है.
एक दूसरे से बुरी तरह डर गए दोनों फिर लगा दी दौड़
जैसे ही दोनों का आमना-सामना होता है, एक पल को सन्नाटा छा जाता है. आंखें फैल जाती हैं, सांसें रुक जाती हैं और फिर दोनों ऐसे पलटकर भागते हैं मानो 100 मीटर रेस में ओलंपिक क्वालिफाई कर रहे हों. गार्ड परिसर के भीतर गायब हो जाता है और शेर अपने जंगल में. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं ‘भाई, यहां तो ये तय करना मुश्किल है कि किसकी हालत ज्यादा खराब हुई.’
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
मजे ले रहे यूजर्स
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कौन ज्यादा डरा ये पता लगाना मुश्किल है. एक और यूजर ने लिखा...ये अपने पोते पोतियों को बताएगा कि मैंने शेर को रात के अंधेरे में अकेले भगा दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं सच में मौत से सामना होना.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी