आपने हॉलीवुड की सुपरहिट स्पाइडरमैन सीरीज तो जरूर देखी होगी, जिसमें स्पाइडरमैन बिना किसी सहारे के ऊंची से ऊंची इमारत पर चढ़ जाता है. किसी व्यक्ति को परेशानी में देख वह पल भर के अंदर उसकी मदद के लिए पहुंचता है. फिल्म में आपने जो कुछ देखा वह वीएफएक्स और एडिटिंग का कमाल होता है, लेकिन क्या आपने असल जिंदगी में कोई स्पाइडरमैन देखा है. अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाने जा रहे हैं जो पलक झपकते ही स्पाइडरमैन की तरह ऊंची से ऊंची बिल्डिंग पर बिना किसी सहारे के चढ़ जाता है.
स्पाइडरमैन की तरह चंद सेकेंडों में दूसरी मंजिल पर चढ़ गया शख्सइस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स सड़क पर दौड़ रहा है और अचानक से एक बिल्डिंग पर चढ़ता हुआ नजर आता है. यही नहीं, वह बिना किसी सपोर्ट के उस बिल्डिंग पर पल भर में चढ़ जाता है. उसे देखकर सड़क पर खड़े लोग हैरान रह जाते हैं और एक-दूसरे का मुंह देखने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोवह शख्स कुछ दूरी से भागते हुए आता है और फटाफट दीवार पर चढ़ना शुरू कर देता है. देखते ही देखते वह चंद सेकेंड में इमारत की दूसरी मंजिल पर चढ़ जाता है. लोग ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं कि आखिर इस शख्स ने ऐसा कैसे किया. आपने फिल्मों में ऐसे सीन जरूर देखे होंगे लेकिन असल जिंदगी में ऐसा होते नहीं देखा होगा. अब तक इस वीडियो को लगभग 2 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो शेयर करने वाले ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘जिस तरह से वह दीवार पर चढ़ गया, वह हकीकत से परे लगता है.'
यह भी पढ़ें: