Trending Video: सर्दियों का मौसम अपने उरूज पर है, यानी चरम पर है. शीत लहर और भयंकर गलन से हर कोई परेशान है. गजब तो भारत के ऊपरी राज्यों ने ढाया हुआ है, जहां पारा अपने सबसे निचले स्तर पर जाकर लोगों को कंपा रहा है. ऐसे में भारत की केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में इन दिनों लोग बर्फबारी के मजे लेने जा रहे हैं, इसी बर्फबारी में कुछ तेंदुए डांस करते और उछल कूद मचाते दिखाई दे रहे हैं. आपने अब तक तेंदुओं को केवल आक्रामक रूप में और शिकार करते ही देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तेंदुए डांस करते नजर आ रहे हैं.

बर्फ में डांस करते दिखाई दिए तेंदुए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लद्दाख का है, जहां पर दो तेंदुए बर्फबारी से इतना खुश हुए कि उछलते कूदते हुए डांस करने पर मजबूर हो गए, वीडियो में दोनों तेंदुए पहले तो बर्फ में फिसलते हुए मस्ती करते हैं, उसके बाद एक दूसरे पर झपटकर एक दूसरे को ही बर्फ में गिराते दिखाई दे रहे हैं. ये हिम तेंदुए हैं, जिन्हें अक्सर उनके घमंड और आक्रामक स्वभाव के लिए जाना जाता है, और ये पहाड़ों के भूत कहलाते हैं. इनका दिखना ही काफी दुर्लभ होता है, ऐसे में इस तरह से डांस करते हुए इन पहाड़ों के भूत को देखना अपने आप में मजेदार पल है.

बेहद दुर्लभ है ये नजारा

वीडियो को टूर ऑपरेटर ताशी त्सावांग ने शेयर किया है, वो लद्दाख की ही रहने वाले हैं और उनके घर के आसपास इन तेंदुओं का ऐसा दुर्लभ नजारा कभी कभार ही देखने को मिलता है. जंगली जानवरों की प्यारी हरकतें देखने में हमेशा से ही मजेदार होती है. ऐसे में तेंदुए जैसे जंगली और खूंखार जानवर जब इस तरह से डांस करते और मस्ती करते दिखाई देते हैं तो ये काफी रोमांचक होता है. बहरहाल 28 सेकंड का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....इस तरह से तेंदुओं को देखना काफी रोमांच भरा है. एक और यूजर ने लिखा....ओह गोड ये कितने क्यूट हैं, लेकिन दूर से ही देखो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इन्हें शिकारियों और असामाजिक तत्वों से बचाने का काम सरकार को करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है