Leopard Viral Video: उत्तराखंड के कई जिले इन दिनों पलायन के साथ ही एक और समस्या से जूझ रहे हैं. जहां उत्तराखंड में आज भी लोगों का पलायन जारी है, वहीं ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में इन दिनों तेंदुए के हमले काफी तेजी से बढ़ गए हैं. तेंदुआ जो की अक्सर रात के समय जंगलों में नजर आने वाले और छुप कर शिकार करने वाला जीव है, अब वह उत्तराखंड में दिन-दहाड़े नजर आ रहा है. जिसके कारण उत्तराखंड के गांवों में रहने वाले सहमे नजर आ रहे हैं.

हाल ही के दिनों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में तेंदुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कई वीडियो भी सामने आते रहते हैं. वहीं आए दिन ग्रामीणों पर हमले की खबरें आती रहती हैं. इन दिनों अल्मोड़ा जिले के ऊंचावाहन, नौबरा और ककड़खेत समेत दुरस्थ इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी काफी तेजी से बढ़ गई है. जिसके कारण अक्सर ग्रामीण वन विभाग से मदद की गुहार लगाते देखे गए हैं.

दिन-दहाड़े मंदिर में पहुंचा तेंदुआ

फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक तेंदुए को नौबरा इलाके में नैथना देवी मंदिर के प्रांगड़ में घूमते देखा गया. दिन-दहाड़े नजर आ रहे तेंदुए को देख इलाके में सनसनी फैल गई है. जिसके कारण शाम होते ही इलाके के लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

स्थानीय लोगों में डर

वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पता चल रहा है कि तेंदुआ बीते कुछ दिनों से इलाके की खाक छान रहा है. इस दौरान वह दिन-दहाड़े मंदिर में घुसते देखा गया. जहां वह मंदिर में टहलते और मंदिर परिसर में नजर आया. फिलहाल वीडियो में तेंदुए को लगातार अपने इलाके में देख स्थानीय लोग काफी डरे सहमे हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: स्कूल फंक्शन में बच्चे ने किया नोरा फतेही के गाने पर जबरदस्त डांस