उत्तराखंड के चमोली जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. चमोली के गौचर इलाके में रात के वक्त तेंदुए ने एक कुत्ते को दबोचा और जंगल की ओर फरार हो गया. यह पूरा घटनाक्रम वहीं लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब ये फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस ठंडे सन्नाटे में लोग चैन की नींद सोते हैं, वहां किसी जानवर की जान पर इस कदर संकट मंडरा रहा है. यह दृश्य वाकई दिल दहला देने वाला है.

दबे पांव आया तेंदुआ और कर डाला कांड

घटना DBL कैंप कार्यालय के पास की है, जहां एक सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात था. गार्ड के पास ही एक कुत्ता चैन से सो रहा था. तभी अचानक झाड़ियों की ओट से एक तेंदुआ निकलता है, दबे पांव पास आता है और कुत्ते पर बिजली की रफ्तार से झपटता है. इससे पहले कि कोई कुछ समझे या कुत्ता भांप सके, तेंदुआ उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग जाता है. वीडियो में सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है.तेंदुए की चालाकी, उसकी फुर्ती और उस क्षण का आतंक.

एक साथ तीन कुत्तों पर किया था अटैक

दरअसल, वहां कुल तीन कुत्ते सो रहे थे, तेंदुए ने तीनों पर घात लगाई थी, लेकिन दो कुत्ते वहां से भाग निकले, जबकि एक कुत्ता उसके पंजे में फंस गया. गार्ड कुछ कर पाता उससे पहले ही तेंदुआ बिजली की रफ्तार से वहां से कुत्ता दबोचकर भाग निकला.

यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे

यूजर्स हुए खौफजदा

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तेंदुए की रफ्तार देखो, अच्छे अच्छे चकमा खा जाएं. एक और यूजर ने लिखा...गार्ड ने जो शॉल औढ़ा हुआ था वो उसकी वजह से बच गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बेचारा कुत्ता, सोते सुलाए मारा गया.

यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी