Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wild Life Animal) की डिमांड काफी बढ़ गई है. हर कोई अपनी बिजी लाइफ से मिले फुर्सत के पलों को नेचर और शांति के साथ जीना चाहता है. ऐसे में कुछ लोग जहां छुट्टी लेकर वाइल्ड लाइफ सफारी पर निकल जाते हैं. वहीं जिन्हें छुट्टी नहीं मिल पाती वह सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करते नजर आते हैं.

हाल ही के दिनों में खुंखार जंगली जानवरों के शिकार करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रहे हैं. आमतौर पर शिकारी जानवर जंगल में शिकार कर उसे आसानी से खाते देखे जाते हैं. कई बार उन्हें शिकार के लिए काफी मेहनत करने के साथ ही रिस्क भी उठाना पड़ता है.

हाल ही में सामने आए एक वीडियो में तेंदुए के साथ कुछ ऐसा ही होते देखा जा रहा है. तेंदुए वैसे तो काफी ताकतवार जंगली जानवर है, जो अपने से भी कई गुना भारी शरीर वाले जीव का शिकार कर उसे दूसरे जानवरों से दूर रखने के लिए पेड़ पर ले जाकर खाता है.

तेंदुए की मुश्किल में फंसी जान

फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में तेंदुए को एक जंगली सूअर के बच्चे का शिकार करते देखा जा रहा है. इसी दौरान बच्चे का पिता अपने बेटे को बचाने आ जाता है और फिर तेंदुए की शामत आ जाती है. वीडियो में तेंदुए को जंगली सूअर के बच्चे को दबोचने के बाद भी उसे छोड़ कर भागने पर मजबूर होते देखा जा रहा है.

वीडियो हुआ वायरल

जंगली सूअर (Wild Boar) अपने मुंह पर बने नुकीले सींग से किसी भी जानवर का शिकार करने की ताकत रखते हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. जिसे देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. वहीं हर किसी को इस बात पर यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि तेंदुआ (Leopard) इस तरह से डर कर भाग सकता है.

इसे भी पढ़ेंःViral  News: एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका ने नीलाम की प्यार की निशानियां, एक ही झटके में बनी करोड़पति

Video: एक ही पल में कबाड़ हुई चमचमाती ड्रीम बाइक, दिल तोड़ देगा वीडियो