आपने तेंदुए के शिकार करने की कई वीडियो इंटरनेट पर देखी होंगी. हालांकि इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है, जो हैरान कर देगा. दरअसल इस वीडियो को एक इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के एक अफसर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. सैकड़ों लोग इस वीडियो को रिट्वीट कर शेयर भी कर रहे हैं. यह वीडियो एक तेंदुआ और जंगली सुअर के बारे में है.


वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है


इस वीडियो को आईएफएस सुसंता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. 12 सेकंड क इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक तेंदुआ जंगली सुअर का शिकार करने की कोशिश करते हुए उसका पीछा कर रहा है. कुछ देर तक तेंदुआ अपनी जान बचान की कोशिश करता है, लेकिन एक जगह जाकर तेंदुआ उसे पकड़ ही लेता है, लेकिन उसके तुरंत बाद जंगली सुअर हिम्मत जुटाकर भागने के बजाय उससे लड़ने की कोशिश करता है. अगले ही पल शिकार करने वाला तेंदुआ अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगता है. इस बार सुअर मजबूत और तेंदुआ कमजोर स्थिति में होता है और मामला पहले की तुलना में बिलकुल उल्टा हो जाता है.





आईएफएस अफसर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आप अपनी दिशा को बदलकर अपनी मंजिल को भी आसानी से बदल सकते हैं. इसक जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आप भी किसी मुसीबत से भागन के बजाय उसका डटकर मुकाबला करें. निश्चित ही आप अपनी चुनौती के ऊपर जीत हासिल कर सकते हैं.