Trending News: सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wildlife Animal ) के हैरतअंगेज कारनामों से भरे वीडियो (Adventures Video) अक्सर वायरल (Viral Video) होते नजर आते हैं. ये देख यूजर्स काफी रोमांचित होते हैं और उसे तेजी से शेयर करते हैं. हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जो हमारे समाज को खास मैसेज भी दे रहा है.
हर किसी को पता है कि जंगलों पाए जाने वाले मांसाहारी खुंखार जानवर अक्सर कमजोर जानवरों को अपना शिकार बना कर मार डालते हैं. वायरल हो रही नई वीडियो में हमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता, वीडियो में एक तेंदुआ और दो हिरण बड़े ही आराम से तालाब पर पानी पीते नजर आते हैं.
आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
वायरल हो रही इस क्लिप को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने खास संदेश के साथ शेयर किया है. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन देते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, 'जब जंगलों में रहने वाले आपसी प्रेम के साथ रह सकते हैं. वहीं आस्था और विश्वास के नाम पर अपने साधी भाई बंधुओं का सिर कलम करने वाले शैतान हैं.'
एक साथ एक ही तालाब पर पानी पीते नजर आए
वीडियो में एक तेंदुए (Leopard) को तालाब से पानी पीते देखा जा रहा है. इसी समय एक हिरण (Deer) तालाब में खड़े होकर सिर्फ उसे ही घूर रहा होता है. तेंदुआ का पूरा ध्यान पानी पीने पर होता है. वह हिरण को कुछ भी नहीं करता है. इसी दौरान एक अन्य हिरण जंगल (Forest) से निकलकर आ जाता है, जो तेंदुए को थोड़ा डरता है लेकिन उसके शांत रहने पर उसके सामने आकर थोड़ी दूरी पर जाकर वह भी पानी पीने लगता है.
इसे भी पढ़ेंःWatch: बहते नाले में जा फंसा कुत्ते का बच्चा, एक मां की तड़प देखकर यूजर्स की आंखें हुई नम
Watch: वेंडिग फोटोशूट का ये वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी, वायरल हुआ वीडियो