Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ अद्भुत देखने को मिल ही जाता है. जिसे देखने के बाद हर किसी का दिमाग चकरा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर करता नजर आ रहा है. आमतौर पर तेंदुए खूंखार शिकारी जानवर होते हैं. जो बड़ी ही बेरहमी से अपने शिकार की जान लेकर उन्हें खा जाते हैं. फिलहाल सामने आई हालिया वीडियो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता है.

वायरल हो रही वीडियो की खास बात यह है कि इसमें एक तेंदुआ रात के समय जंगल के बीच से होकर गुजर रहा है, जिसके पीछे कदम से कदम मिला कर एक हिरण भी चलते देखा जा रहा है. हिरण के ठीक पीछे होने के बाद भी तेंदुआ उस पर हमला नहीं कर रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं यह वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो गई है. 

जंगल में साथ नजर आए तेंदुआ और हिरण

फिलहाल इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने पोस्ट की है. इस वीडियो की सच्चाई जानने और तेंदुए को हिरण पर वार नहीं करने का कारण जानने को हर कोई उत्सुक है. यहां सच्चाई थोड़ी सी अलग है. दरअसल यह वीडियो बेहद सफाई के साथ एडिट किया गया है. जिसके कारण हर कोई चकमा खा रहा है. वीडियो में एक ही जगह से गुजरने वाले तेंदुए और हिरण को बाद में सफाई से एक ही समय पर एडिट कर दिया गया है.

एडिटेड है वीडियो

आप भी इसे महसूस कर सकते हैं, वीडियो देखते समय जब तेंदुआ आगे निकलता है तो वह पत्तियों पर चलते समय आवाज करता है और घास हिलती दिखाई देती है. वहीं जब हिरण भी उसी घास पर पैर रख आगे बढ़ता है तो कुछ भी नहीं होता है. वीडियो के सामने आने के बाद जहां कई लोग इससे धोखा खा गए हैं. वहीं कई यूजर्स ने इस छोटी सी बात को पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ेंः Video: सांप ने खाना समझकर निगल ली प्लास्टिक पाइप