कभी-कभी जीत के लिए धैर्य रखने की भी जरूरत होती है. जरूरी नहीं कि जो तेजी दिखाता है वही जीते. खरगोश और कछुए की कहानी भी हमें धैर्य रखना ही सिखाती है. खरगोश जहां तेज भागकर भी रेस में हार जाता है तो वहीं कछुआ धीरे-धीरे चलकर भी अपना लक्ष्य हासिल करता है और जीत दर्ज करता है. वहीं अब धैर्य दर्शाता बच्चे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर चार बच्चों की रेस से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे लेमन रेस लगाते हैं. मुंह में चम्मच और चम्मच पर नींबू लिए बच्चों को रेस लगानी होती है और अगर नींबू गिरा तो वहीं उसकी हार हो जाती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चार में से तीन बच्चे लेमन रेस के दौरान जल्दी दौड़ने लगते हैं. इस जल्दबाजी के दौरान तीनों बच्चों के चम्मच से नींबू गिर जाता है और वो हार जाते हैं. वहीं एक बच्चा ऐसा होता है जो जल्दबाजी नहीं दिखाता है. वह बच्चा धैर्य से काम लेता है.

धैर्य से काम लेते हुए बच्चा धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. वह अपना पूरा फोकस नींबू को न गिरने देने पर और धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहने पर लगाता है. जिसके बाद नतीजा ये निकलता है कि बच्चा ये रेस जीत जाता है. वहीं वीडियो में ये भी देखा जा सकता है जो लोग भी तेजी दिखाते हैं वो बीच रेस में ही हार का मुंह देखते हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. साथ ही लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Viral Video: शख्स ने ऐसे चुराया पिज्जा का एक टुकड़ा, हैरान कर देगा वीडियोViral Video: समुद्री सील का मस्ती करते हुए वीडियो आया सामने, कुर्सी पर लेट कर धूप भी सेकी