Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हमें अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं, जिनमें हम पालतू कुत्तों (Pet Dog) को अपने मालिकों के साथ पार्क में मस्ती करते और खेलते देखते हैं. पालतू कुत्ते काफी एक्टिव होते हैं और उन्हें अपने मालिकों के साथ खेलना काफी पसंद भी होता है. हाल ही में पार्क में दिख रहा एक पालतू कुत्ता सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी हरकतों से काफी हैरत में डालते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही एक क्लिप में हम एक बेहद ही आलसी कुत्ते को देख रहे हैं, जो की पार्क में जाने पर खेलने के बजाए वहां जाकर आराम करते देखा जा रहा है. इसे देख हर यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां घर से निकलने की खुशी कुत्तों में देखी जाती है. वहीं यह कुत्ता अपने आलसीपन के लिए यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
जमीन पर लेटा दिखा कुत्ता
वीडियो को सोशल मीडिया पर Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक भूरे रंग के कुत्ते को देखा जा रहा है, जो की घर के बाहर पार्क के पास जमीन में लेटा दिख रहा है. वीडियो को देख यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह खेलते वक्त काफी थक गया हो, और वापस घर जाने के लिए अपने मालिक की गोद में जाने की ट्रिक लगा रहा हो.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं 25 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने अपने प्यारे-प्यारे रिएक्शन देते हुए इसे रीट्वीट किया है.
इसे भी पढ़ेंःShenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ
Trending: हंसल मेहता ने अरबाज की फोटो शेयर कर रोजर फ़ेडरर को किया याद, अब हो रहे ट्रोल