Viral Video : एक्सपेरिमेंट करना अच्छी चीज है, इससे कई नई चीजें निकलकर आती हैं. यही वजह है कि लोग अलग-अलग खोज करते रहते हैं. पर कुछ लोग ऐसा भी एक्सपेरिमेंट करते हैं जिन्हें देखकर आप कुछ पल के लिए हैरान हो जाते हैं. ऐसे ही एक एक्सपेरिमेंट का वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक शख्स आईफोन 12 (iPhone 12) पर खौलता लावा डालता है, उसके बाद आईफोन का जो होता है उसे देखकर आप भी कुछ देर के लिए हैरान होंगे. आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में पहले तो एक शख्स आईफोन 12 को डिब्बे में से निकालता है. इसके बाद वह लावे को हीट करता है. जब लावा खौल जाता है तो उसे वह होल्डर के जरिए उठाता है और टेबल पर रखे आईफोन 12 की स्क्रीन पर डाल देता है. कुछ देर तक स्क्रीन पर लावा फैलते हुए झाग बनाता है, फिर धीरे-धीरे शांत हो जाता है. इसके बाद आईफोन के स्क्रीन पर काला धब्बा बन जाता है.
दो बार डालता है आईफोन पर लावा
वीडियो में यह शख्स उस धब्बे को हाथ से खरोंच कर हटाने की कोशिश करता है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती. एक बार वह फिर से लावा स्क्रीन पर डालता है. इस बार भी पहले की तरह ही चीजें होती हैं. इस एक्सपेरिमेंट के दौरान एक बात जो सबसे खास रही वो ये कि इतने हीट के बाद भी आईफोन का स्क्रीन फटता नहीं है. बेशक स्क्रीन पर काले धब्बे बन जाते हैं, लेकिन लावा स्क्रीन को तोड़ते हुए अंदर नहीं घुस पाता.
ये भी पढ़ें
Viral Post: Mumbai Police ने मास्क के लिए लोगों को ऐसे किया जागरूक, पोस्ट हुआ वायरल