हंसना और हंसाना किसे नहीं पसंद. इंसान किसी भी परिस्थिति से गुजर रहा हो उसे बस आप हंसने का बहाना दे दीजिए, वो अपने गम को कुछ देर के लिए भूलकर खिलखिला कर हंस पड़ेगा. हंसाने का काम आप हम पर छोड़ दीजिए, क्योंकि हम आपके लिए आज कुछ बेहतरीन चुटकुले लेकर आए हैं जिससे आपका दिन और रात दोनों बन जाएंगे. तो चलिए, दिनभर की भाग दौड़ से आप थक गए होंगे, थोड़ा हंस लीजिए. 

पापा- बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी ?बेटी- शादीपापा- गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते.

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए! तुम मां से मिलकर देखोप्रेमी बोला- नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाए कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती

जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो तो मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है, पत्नी ने अपने सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहापति- घबराओ नहीं प्रिये मैं इतनी जल्दी वापस आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा...पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी घबराहट का असल कारण है.

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुएजीजा - वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो.साली - जीजू आप बड़े वो हो.जीजा - अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो? आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?साली - फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर.

संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे.बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगासंता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा.बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं... 

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो

उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं

पप्पू - यार मैं परेशान हो गया हूं...!.मेरी बीवी हमेशा पिछले पति के बारे में हीबातें करती रहती है...!.गप्पू - शुक्र करो भाई...!.मेरी बीवी तो अगले पति के बारे मेंबातें करती है

यह भी पढ़ें: इस क्रिसमस ट्री में छिपे हैं सात अंतर, जिसका दिमाग होगा शार्प वही दे पाएगा जवाब, 90 प्रतिशत हो गए ढेर