Trending Sanskrit: सोशल मीडिया पर संस्कृत भाषा आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है जिसकी वजह है बनारस का एयरपोर्ट. दरअसल कुछ दिन पहले ही वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Lal Bahadur Shastri International Airport) ने कोरोना के बारे में चेतावनी देने संबंधित घोषणाओं को देने के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त संस्कृत को भी एक भाषा के तौर पर जोड़ा है. अब हिंदी और अंग्रेजी की घोषणाओं के बाद संस्कृत में भी वही घोषणाएं एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों और कर्मियों को सुनाई देती हैं.


वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Official Twitter Acount) से संस्कृत घोषणा की एक क्लिप साझा की गई. शेयर किए गए वीडियो में एयरपोर्ट पर संस्कृत की अनाउंसमेंट सुनाई देती है जबकि यात्री आते जाते हुए नजर आते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हिंदी में ट्वीट किया, “अब #भाविप्रा वाराणसी विमानतल पर अंग्रेजी और हिंदी के बाद संस्कृत में भी कोविड मानदंडों की घोषणा की जा रही है. हमारे सम्मानित यात्रियों को विमानतल पर आते ही महसूस हो जाएगा कि वे काशी - संस्कृत भाषा के पीठ स्थान में प्रवेश कर चुके हैं."


वीडियो देखें:






कई नेटीजेंस सहमत तो कई हुए असहमत


एयरपोर्ट अथॉरिटी के इस कदम ने नेटिज़न्स को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है. पोस्ट पर नेटीजेंस ने अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए ढेरों टिप्पणियां (comments) की है. कुछ उपयोगकर्ताओं (users) ने संस्कृत भाषा में की गई अनाउंसमेंट की शुरूआत की आलोचना की है, कई लोगों ने टिप्पणी करके इसे "मृत" कहा और पूछा कि "कौन समझेगा", कुछ अन्य ने इसका स्वागत किया है.


एक यूजर ने लिखा ये बहुत अच्छा है. वहीं कई लोगों ने दूसरी भाषाओं को भी शामिल करने की मांग उठा दी. वहीं एक यूज़र ने इसको पागलपन करार देते हुए लिखा है कि "आइए हम पाली और प्राकृत को भी शामिल करें. सारनाथ वह स्थान है जहाँ बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था और अशोक ने अपना सबसे प्रतिष्ठित स्तंभ बनाया था! दोनों भाषाओं में सामग्री का एक बड़ा संग्रह है! संस्कृत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा की घोषणा करना सरासर मूर्खता है.


जहां अपने भारवर्ष में रहे वाले लोगों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Athority) की इस पहल को मूर्खतापूर्ण बताया है वहीं एक जापान के शख्स ने कॉमेंट करके लिखा है कि- एक संस्कृत का छात्र होने के कारण मुझे ये बहुत अच्छा लगा, इसके लिए धन्यवाद. आप भी हमें कमेंट बॉक्स पर बताएं कि आप एयरपोर्ट पर संस्कृत में की गई अनाउंसमेंट से कितने सहमत है.


ये भी पढ़ें:


Watch: गौ माता को खाना खिलाती और फिर kiss करती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा!


Watch: भरी महफिल में दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, दुल्हन शर्म से हो गई पानी-पानी