सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं और यात्रियों की जिम्मेदारी के साथ-साथ लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर देते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रही एक लड़की खुलेआम स्मोकिंग करती दिखाई दे रही है. ट्रेन का डिब्बा बंद होता है और एसी कोच में धुआं तेजी से फैल जाता है जिससे वहां सफर कर रहे बाकी यात्रियों को काफी परेशानी होती है. लेकिन जब यात्री उस लड़की को समझाने और रोकने की कोशिश करते हैं तो हालात संभलने के बजाय और बिगड़ जाते हैं.

Continues below advertisement

ट्रेन के एसी कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की

लड़की सफर के दौरान बाकायदा यात्रियों से उलझ जाती है और कहती है कि ट्रेन उसकी नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की ट्रेन के एसी कोच में बैठकर स्मोकिंग कर रही है. आमतौर पर भारतीय रेलवे में धूम्रपान करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसके लिए सख्त नियम-कायदे बनाए गए हैं. बावजूद इसके लड़की ट्रेन में बैठकर बिना परवाह किए स्मोकिंग करती रही. धुएं से परेशान होकर यात्रियों ने जब आपत्ति जताई तो लड़की ने और भी अजीबोगरीब रवैया अपना लिया.

मना करने पर धमकी देने लगी लड़की

वीडियो में नजर आ रहा है कि यात्रियों ने उससे कहा कि एसी कोच में स्मोकिंग से सबको दिक्कत हो रही है. इस पर लड़की तुनककर जवाब देती है और कहती है कि जो करना है कर लो, ट्रेन तुम्हारी नहीं है. इतना ही नहीं, यात्रियों ने जब उसका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो वह और भड़क गई. उसने कहा कि वीडियो मत बनाओ, अगर वीडियो डिलीट कर दोगे तो मैं यहां से बाहर चली जाऊंगी. लेकिन वीडियो बनाने वाला शख्स कैमरा बंद नहीं करता और बाकी यात्री भी लड़की को समझाने के साथ-साथ डांटते हैं. इसके बाद लड़की कहती है कि वीडियो बनाया तो अच्छा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @Mahtoji_007 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...किस तरह के लोग हैं, एसी कोच में कौन स्मोकिंग करता है. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह से किसी का वीडियो बनाना गलत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जब वो कह रही है कि वीडियो डिलीट कर दो तो मैं चली जाऊंगी, तो फिर क्यों नहीं बंद किया कैमरा.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां