Trending Dog Video: लोग अपने पालतू जानवरों से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं और उन्हें बिलकुल अपने बच्चे की तरह पालते हैं. पालतू से भावनात्मक रूप से जुड़े होने की वजह से, उनको खोना बेहद दर्दनाक हो सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक प्यारे पालतू जानवर के गुजरने के बाद उसकी मालकिन उसकी याद में एक टैटू बनवाती है.

अगर आप एक एनिमल लवर्स हैं तो आपको ये वीडियो बहुत भावुक कर सकता है. वीडियो में आप देखेंगे एक महिला अपने कुत्ते को दिल छूने वाली श्रद्धांजलि देती है. महिला जब अपने प्यारे पिटबुल डॉग को खो देती है तो उसके नाम के पहले अक्षर का टैटू अपने कान में बनवाती है.  

वीडियो देखिए:

वीडियो देख इमोशनल हुए यूजर

ट्विटर यूजर "@dogfather" ने इस भावुक वीडियो को शेयर किया गया है इसी मूल रूप से "@garbage.bird" ने पहले टिकटॉक पर बनाया था. वीडियो में आपने देखा कि महिला ने अपने कुत्ते के कानों की तरह अपने कानों पर टैटू गुदवाया है. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि, 'ठीक है, ठीक है, मैं करीब एक हफ्ते तक रोने वाला हूं."इस वीडियो को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किया गया है, तब से अब तक इसे पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 37 हजार लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिले हैं. इस वीडियो ने यूजर्स को बेहद इमोशनल कर दिया है.

एक यूजर ने लिखा कि, "वे मेल खाते हैं. वे दोनों सबसे अच्छी लड़की के कान हैं. इसलिए वे मेल खाते हैं." एक दूसरे यूजर ने कहा, "OMG, यह अविश्वसनीय है. वह कितनी अच्छी डाॅगी रही होगी जिसे इतना प्यार किया गया होगा" एक तीसरे यूजर ने कहा कि, "बिल्कुल रो रही है! अब तक की सबसे खूबसूरत चीज." 

ये भी पढ़ें: कुत्ते के भौंकने से डर गया खूंखार तेंदुआ