Kunwar Pranav Singh Champion Video: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की हलचल खत्म होते ही एक बड़ा कांड सामने आ गया. जिसमें दो नेताओं के बीच गैंगवार छिड़ गई. खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के दफ्तर में जमकर फायरिंग की. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया तो लोगों को लगा कि ये किसी वेब सीरीज की क्लिप है, हालांकि कुछ देर बाद ये पता चल गया कि ये वही पूर्व विधायक हैं, जिनके तमंचे वाले वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं. इस कांड के बाद कुंवर प्रवण चैंपियन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूर्व विधायक चैंपियन का तमंचे पे डिस्को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक बाहुबली नेता के तौर पर जाना जाता है, यानी वो लंबे समय से विवादों में रहे हैं. खानपुर सीट पर विधानसभा चुनाव के दौरान भी चैंपियन और उमेश कुमार के बीच ऐसी ही राइवलरी नजर आई थी. इससे पहले प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो तमंचे के साथ नाचते दिख रहे हैं.
उमेश कुमार के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अब चैंपियन के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि पूर्व विधायक पहले से ही हथियारों से शौकीन रहे हैं. इस पुराने वीडियो में चैंपियन को तीन पिस्टल के साथ देखा जा सकता है. ये एक कमरे का वीडियो है, जिसमें चैंपियन और उनके साथी पार्टी कर रहे हैं. इस दौरान चैंपियन के दोनों हाथों में पिस्तौल हैं और एक पिस्तौल उन्होंने मुंह में दबा रखी है.
यूजर्स भी जमकर ले रहे मजेपूर्व विधायक और मौजूदा विधायक की इस लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोग भी खूब मजे ले रहे हैं. कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि उत्तराखंड में ये लोग आखिर क्या करना चाहते हैं, वहीं कुछ लोगों को उमेश कुमार गुट के रिएक्शन का इंतजार है. उधर उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के समर्थक भी लगातार एक दूसरे को गालियां दे रहे हैं. एक गुट अपने नेता को शेर बता रहा है तो दूसरा गुट टाइगर बता रहा है.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में महिला ने जोरदार तमाचे से दिया ट्रैफिक पुलिसकर्मी के थप्पड़ का जवाब, खूब वायरल हो रहा है मामला