Kunal Kamra Show Cancelled: कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) का कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकाकी कुणाल ने बुधवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इसकी घोषणा करते हुए एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में कहा कि शो रद्द करने का कारण आयोजन स्थल पर 45 लोगों को बैठने की अनुमति से इनकार करना था. और दूसरा धमकियों की वजह से. कुणाल कामरा ने लिखा कि हैलो बैंगलोर के लोगों, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बेंगलुरू में आने वाले 20 दिनों में मेरे जो शोज होने वाले थे उन्हें रद्द कर दिया गया है. इससे पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बेंगलुरू में होने वाले शो रद्द कर दिए गए थे.


कुणाल कामरा ने अपने ट्वीट में और क्या लिखा 


कुणाल कामरा ने ट्वीट में आगे लिखा कि शो दो कारणों से रद्द कर दिए गए हैं. पहला कि हमें वेन्यू पर 45 से अधिक लोगों को बैठाने की अनुमति नहीं मिली. दूसरा धमकियों की वजह से. मेरा शो होने पर वेन्यू को बंद करवा देने की धमकी ने भी काम खराब किया. मुझे लगता है यह भी कोविड प्रोटोकॉल और नई गाइडलाइंस का हिस्सा है. मुझे लगता है मुझे वायरस के वेरिएंट की तरह देखा जा रहा है.






उन्होंने आगे लिखा कि जो लोग ट्विटर पर सोच रहे हैं कि कामरा कैसे परफॉर्म कर सकता है ,जबकि फारूकी को कॉमेडी छोड़नी पड़ी. हम इस तथ्य से सांत्वना पा सकते हैं कि शासक वर्ग कम से कम समानता के साथ उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहा है. शायद यदि हम समान उत्पीड़न की राह पर चलते रहे, तो हम जलवायु परिवर्तन के बाद के युग में समान आजादी पर पहुंच जाएंगे.


उन्होंने लिखा कि शो को रद्द कराने के मैं यहां कुछ स्टेप्स बता रहा हूं, ताकि और किसी को ऐसी तकलीफ न हो. अगर वे ये तरीका अपनाते हैं और शो कैंसिल नहीं होता, तो मैं स्टैंड अप कॉमेडी छोड़ दूंगा. पहला तरीका- पहले पुलिस को सूचित करें कि हिंसा हो सकती है. दूसरा-फिर वेन्यू के मालिक को सूचित करें कि हिंसा हो सकती है. तरीका नंबर 3. फिर आर्टिस्ट को धमकी दें कि अगर उसने आकर परफॉर्म किया तो पक्का हिंसा होगी, तरीका 4. फिर वेन्यू मालिक को याद दिलाएं कि क्या हश्र हो सकता है. अगर धमकी मिलने के बाद भी आर्टिस्ट परफॉर्म करता है तो, तरीका 5. फिर सेलिब्रेशन मीम्स के साथ तैयार रहें, क्योंकि शो कैंसल करने वालों जीत इससे तय है.


ये भी पढ़ें- Samsung and iPhones Test: क्या हुआ जब Samsung-Apple iPhones को कार के टायर से रौंदा गया


RPF Staff Rescues Woman: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली महिला तो RPF जवान ने इस तरह बचाई जान, देखें Video