कुणाल कामरा देश के जाने पहचाने स्टेंडअप कॉमेडियन हैं. वैसे कुणाल आए दिन अपनी कॉमेडी के दौरान लगातार देश की राजनीति पर हमलावर रहते हैं, जिससे उन्हें विवादों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में उनके एक शो में गाए गाने को लेकर महाराष्ट्र में विवाद छिड़ गया है जिसे लेकर अब कुणाल कामरा के खिलाफ मुकदमे भी हुए हैं और मुंबई स्थित उनके स्टूडियो में शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर दी है.

दरअसल, कुणाल कामरा पर कथित तौर पर महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का अपमान करने का आरोप लग रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुणाल को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम

अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी शो का एक वीडियो डालने के बाद महाराष्ट्र राजनीति के एक गुट के कार्यकर्ता कुणाल कामरा से खासे नाराज हो गए हैं. इन सभी के बीच कुणाल के मुंबई स्थित स्टूडियो में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर दी है. जिसके बाद कुणाल कामरा को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कुणाल कामरा जहां दिखे उनके चेहरे पर कालिख पोतकर बदला लिया जाएगा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम वायरल हो रहे हैं.

एक मीम में बॉबी देओल की फिल्म का सीन दिखाया गया है, जिसमें बॉबी देओल को एक कमरे में बंद होकर कई सारे लॉक लगाते हुए दिखाया गया है. इस मीम को कुणाल कामरा से जोड़ा जा रहा है जो कि काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल

किस बात को लेकर मचा है हंगामा

कुणाल कामरा ने हाल ही में कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी की थी. उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा डिप्टी सीएम की तरफ ही था. उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने के अंदाज में टिप्पणी की.  जिसके बाद सोशल मीडिया के साथ साथ महाराष्ट्र में भी हंगामा मच गया. नाराज शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने खार में उनके स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़ें: इसे पैदा नहीं डाउनलोड किया गया है...छोटी सी उम्र में दे रहा बड़े-बड़े जवाब, बच्चे की होशियारी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान