Mahakumbh On Google: महाकुंभ की धूम प्रयागराज के साथ साथ पूरे देश में है. लोग दूर दूर से इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में गूगल ने भी महाकुंभ को अपने तरीके का सम्मान दिया है जो काफी अनोखा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसके काफी चर्चे हैं. गूगल की ये कलाकारी देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, गूगल ने महाकुंभ को सर्च करने पर एक अलग तरह की कलाकारी दिखाई है. आज तक लोग केवल गूगल डूडल से ही किसी खास त्यौहार या फिर आयोजन को हाईलाइट होते देखा होगा, लेकिन इस बार गूगल पर कुंभ सर्च करने पर मैन पेज पर गुलाब के फूलों की बारिश देखने को मिल रही है.
कुभ सर्च करने पर हो रही फूलों की बारिश
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को सम्मान देते हुए , गूगल ने अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर एक खास फीचर पेश किया है. जो यूजर्स 'कुंभ', 'महाकुंभ', 'कुंभ मेला' या ' महाकुंभ ' जैसे शब्द खोजते हैं, उन्हें उनकी स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्चुअल बारिश दिखाई देती है. यह एनीमेशन न केवल इस उत्सव का एहसास कराता है, बल्कि यूजर्स को इसे बार बार खोजने की एक बड़ी वजह भी दे रहा है.
दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समारोहों में से एक महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद, लाखों श्रद्धालु आध्यात्मिक शुद्धि और 'मोक्ष' की तलाश में पवित्र डुबकी लगाने के लिए गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम में उमड़ पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...
यूजर्स में खुशी की लहर
सोशल मीडिया पर इस सम्मान की काफी चर्चा हो रही है. यूजर्स भी इसके स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह का सम्मान देखकर दिल खुश हो गया. एक और यूजर ने लिखा...गूगल की कलाकारी सभी को पसंद आ रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के आयोजनों को इतना सम्मान मिलना बड़ी खुशी की बात है. कुछ लोगों का कहना है कि आज कुंभ की धूम पूरी दुनिया में है.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे