Kulhad Pizza Couple: पंजाब और फिर पूरे देशभर में कुल्हड़ पिज्जा बनाकर वायरल होने वाले सहज अरोड़ा इन दिनों चर्चा में हैं. उनका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से बनाया गया बताया. साथ ही एक यूट्यूबर पर इसे वायरल करने का आरोप लगाया है. अब सहज अरोड़ा ने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है. 

वायरल हुआ था वीडियोकुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर इस कपल को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले तमाम लोग जानते हैं, इनके कुल्हड़ वाले पिज्जा खूब वायरल हैं. हालांकि कुछ दिन पहले इंटरनेट पर एक अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें ये कपल नजर आ रहा था. इसमें ऑडियो भी शामिल था. वीडियो सामने आने के बाद सहज अरोड़ा ने भी अपना एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें पहले ब्लैकमेल भी किया गया था. 

इंस्टाग्राम पर लोगों से की अपीलअब सहज अरोड़ा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वो अब थक चुके हैं और वीडियो बनाने की अब उनमें हिम्मत नहीं बची है. उन्होंने लिखा, "मेरी हिम्मत नहीं है कि मैं बार-बार वीडियो बनाऊं या फिर इंटरव्यू दूं. किसी के भी बिना सबूत के दिए गए बयान से हमारी छवि को खराब मत कीजिए. पुलिस अपना काम कर रही है और पॉलिटिकल प्रेशर के चलते हमें राजीनामे के लिए फोर्स किया जा रहा है. मेरे पास सभी एविडेंस हैं. हमारे पास कोई पॉलिटिकल सपोर्ट नहीं है. हमें इंसाफ दिलाने के लिए और इंटरनेट से वीडियो को हटाने के लिए आप लोगों के सहयोग की जरूरत है."

पिछले कई दिनों से कुल्हड़ पिज्जा कपल इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. उनके वीडियो को लेकर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोग उनके समर्थन में आ रहे हैं. कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी इस कपल को सपोर्ट किया है.  

ये भी पढ़ें - Video: मुंह पर कपड़ा और रस्सी से बंधे हुए हाथ... कपिल देव को पकड़कर कहां ले जा रहे हैं ये लोग?