Trending: बच्चों को बचपन से ही उनके माता-पिता अपनी मातृभाषा (Mothertongue) जरूर सीखाते हैं. अगर किसी बच्चे को अंतरजातीय माता-पिता (interracial parents) मिलते हैं तो उन बच्चों को ये फायदा होता है कि उन्हें दो-दो भाषाओं का ज्ञान घर में ही मिल जाता है. ऐसा ही कुछ इस लड़के के साथ वीडियो में हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस बढ़िया क्लिप में एक कोरियाई महिला अपने बेटे को हिंदी पढ़ाती नजर आ रही है. इस महिला की शादी एक भारतीय से हुई है. वीडियो में किम (Kim) नाम की महिला अपने बेटे को हिंदी में पकौड़ा बोलना सिखाती नजर आ रही है. महिला अपने बेटे को "पकौड़ा स्वाद है" कहना सिखाती है और उसका बेटा उसे दोहराता हुआ वीडियो में दिखाई देता है. पकौड़े से खेलता ये बच्चा अपनी मां की कही बातों को साथ-साथ रिपीट करता नजर आ रहा है.

वीडियो देखें:

 

वीडियो को 5 जुलाई को इंस्टाग्राम पेज प्रेमकिमफॉरएवर पर पोस्ट किया गया था और इसे अब तक 365k बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी इंसर्ट किया गया है कि, "कोरियाई पत्नी बेटे को हिंदी सिखा रही है." इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो पर नेटीजेंस कमेंट करके इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकें. एक यूजर ने लिखा कि, "ये बहुत स्वीट है" एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "आपको अपने बच्चे को हिंदी पढ़ाते हुए देखना बहुत अच्छा है क्योंकि हमारे अपने देश में लोग अंग्रेजी को प्राथमिकता देकर अपनी भाषा से दूर हो रहे हैं...इस दुनिया की हर भाषा सुंदर है. आइए हर भाषा (Language) का सम्मान करें."

ये भी पढ़ें: 

Watch: UK का एक कुत्ता बना 15 बत्तखों का पापा, देखिए कैसे

Mumbai Shocking Video: मुंबई का समुद्र तट बन गया डंपयार्ड, यकीन नहीं आता तो वीडियो देख लो