Trending Video: दुनिया में सबसे क्यूट जानवरों में शायद बिल्ली ने ही हमेशा बाजी मारी है. पूरी दुनिया बिल्ली की क्यूटनेस की दीवानी है और हर कोई इस जानवर को पसंद करता है. कहते हैं कि ईश्वर से गुणों को लेने में इंसान केवल दिमाग में ही आगे रहे, क्यूटेस बिल्ली ले गई. ऐसे में अगर बिल्ली का क्यूट सा बच्चा आपको अंगड़ाई लेता दिख जाए तो आपका यकीनन दिन बन जाएगा. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसे देखकर आप भी अपना दिल दे बैठेंगे.
बिल्ली ने ली क्यूटनेस से भरी अंगड़ाई
एक नन्ही, प्यारी सी बिल्ली ने अपनी मासूम हरकत से इंटरनेट पर दिल जीत लिया. यह घटना तब हुई जब उसके मालिक ने उसे गोद में लिया और बिल्ली ने आराम से उनके हाथों में अंगड़ाई लेते हुए सभी को अपनी क्यूटनेस का दीवाना बना दिया. इस छोटी सी हरकत ने यह साबित कर दिया कि जानवर अपने मालिकों पर कितना भरोसा करते हैं और उनके साथ कितने सहज होते हैं. सोशल मीडिया पर इस पल की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
क्यूटनेस देख दिल दे देंगे आप
लोग इस पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं. बिल्ली प्रेमियों के लिए यह वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है. आखिर, कौन इस तरह की क्यूटनेस को नजरअंदाज कर सकता है. बिल्ली की इस मासूमियत भरी हरकत ने सभी का दिल जीत लिया है और लोग इस अदा के दीवाने हुए जा रहे हैं. बिल्लियां किस कदर क्यूट होती है यह आपको वीडियो में देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @CuteCatsXViral नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वाह ये बिल्ली कितनी प्यारी है. एक और यूजर ने लिखा....गॉड ये कितनी क्यूट है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....क्यूटनेस के मामले में बिल्लियों ने बाजी मार ली, इंसानों को केवल दिमाग दिया गया.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब