जरा सोचिए आप जिस इलाके में रह रहे हो वहां अचानक से 14 फीट लंबा किंग कोबरा आ जाए तो आप क्या करेंगे? इतने बड़े सांप को अपने आसपास देखना किसी के लिए भी किसी डरावने सपने से कम नहीं है. क्योंकि कोबरा अपने शिकार को कभी आसानी से बचने का मौका नहीं देता है इसलिए उसके आसपास रहना किसी खतरे से कम नहीं है. ऐसा ही एक मामला ओडिशा के बडंबा के एक गांव से सामने आया है जहां 14 फीट लंबा किंग कोबरा पाया गया है. बुधवार को गांव की सड़क पर इस किंग कोबरा को देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए. इतना विशालकाय कोबरा शायद ही पहले किसी ने देखा होगा, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना राज्य के वन विभाग को दी जिन्होंने इस किंग कोबरा के रेस्क्यू के लिए स्थानीय वन विभाग को सूचित किया और फिर उन्होंने इसे गोपालपुर के तालचंद्रगिरि रिजर्व फॉरेस्ट में उसे छोड़ दिया.

कोबरा को देख डरे लोग

स्थानीय लोगों ने जब विशालकाय किंग कोबरा को देखा तो हैरान रह गए. जिसके बाद बिना समय गवाए उन्होंने राज्य के वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर कोबरा को पकड़ लिया.

नर वयस्क कोबरे का रेस्क्यू

वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने गांव में एक कोबरे को देखा है जिसके बाद उनकी टीम ने वहां पहुंचकर सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि ये एक 14 फीट लंबा नर वयस्क कोबरा है, जिसका वजन 6.6 किलोग्राम है. वहीं सांप को बाद में तालचंद्रगिरि रिजर्व में छोड़ा दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः

पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी के एक साथ चुनाव की मांग पर दिलीप घोष का हमला, कहा- उन्होंने हार मान ली, इसलिए ऐसा कह रही हैं

गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल, कहा- रेमडेसिविर दवा के 'मिथक' को दूर करें