इन दिनों सोशल मीडिया पर लिपसिंक वीडियो का चलन सा हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स को ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर लिपसिंक बनाते देखा जाता है. तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल आए दिन अपने भारतीय फैंस को अपने लिपसिंक वीडियो से खुश करते नजर आते हैं. किली पॉल अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के सॉन्ग पर लिपसिंक करते हैं. जिसे देख हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है.


किली पॉल को हाल ही में तंजानिया में हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने सम्मानित भी किया है. फिलहाल किली पॉल ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान के सूपरहिट सॉन्ग ज़ालिमा पर लिप-सिंक करते देखा जा सकता है. जिसे देख उनके भारतीय फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.






वायरल हो रही वीडियो में किली पॉल 2017 में रिलीज हुई फिल्म रईस के जालिमा सॉन्ग पर लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं. जिसमें उनका लिपसिंक कमाल का दिख रहा है. जिसे देख ऐसा लग रहा है, जैसे किली पॉल सच में गाने फील करते हुए गा रहे हैं. फिलहाल वीडियो में किली पॉल को ट्रेडिशनल मसाई कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं.


वीडियो को शेयर करने के साथ ही किली पॉल ने इसके कैप्शन में 'बोल दे' लिखा है. वायरल हो रही क्लिप को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 1 लाख 45 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर किली पॉल की परफॉर्मेंस को शानदार बताया है, वहीं एक अन्य यूजर ने इसे अद्भुत कहा है.


इसे भी पढ़ेंः
पानी के अंदर मगरमच्छ के साथ रोमांस करता दिखा शख्स, वायरल हो रहा खतरनाक रोमांटिक कपल डांस


गाजर के हलवे के साथ हुआ अनुठा एक्सपेरिमेंट, स्ट्रीट फूड वेंडर ने बना डाला आइसक्रीम रोल