Kili Paul Viral Video: इन दिनों तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल भारत में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करने के साथ ही डांस करते देखा जाता है. जिसके कारण भारत में उनकी  काफी अच्छी फैन फॉलोइंग बन गई है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे बॉलीवुड से साउथ इंडियन फिल्मों के हिट सॉन्ग पर अपनी परफॉर्मेंस देते नजर आते हैं. हाल ही में उन्हें ट्रेंड हो रहे एक नए गाने पर थिरकते देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को एकसाथ परफॉर्म करते देखा जा सकता है. किली पॉल इस वीडियो में अपने पारंपरिक मसाई परिधान पहने नजर आ रहे हैं. जिस दौरान उन भर भगवान शिव का जादू चलते दिख रहा है. वीडियो में किली पॉल को इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हरियाणवी सॉन्ग 'भोले बाबा देदे नोट छापन की मशीन' पर थिरकते देखा जा रहा है. जिसके कारण यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

शिव की भक्ती में डूबे किली पॉल

वीडियो को किली पॉल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'नोट छापन की मशीन' लिखा हुआ है. वीडियो में किली पॉल डांस करते नजर आते हैं, इसी दौरान उनकी बहन नीमा पॉल भी उनके साथ थिरकती नजर आती हैं. किली पॉल का यह वीडियो इसलिए भी काफी स्पेशल है क्योंकी हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया है.

वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2.3 मिलियन तकरीबन 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख 93 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'भाई इंडिया मे 2000 का नोट बंद हुआ है, अब क्या करोगे मशीन लेकर'. एक अन्य यूजर ने किली पॉल और उनकी बहन के डांस की सराहना करते हुए लिखा 'दोनों भाई बहन बहुत प्रतिभाशाली हैं, भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे'.

यह भी पढ़ेंः फिसलन भरी सड़कों पर बालू छिड़कते नजर आया मुंबई पुलिसकर्मी, यूजर्स का जीता रहा दिल