Trending Video: जब बच्चे स्कूल में होते हैं तो टीचर का फेवरेट स्टूडेंट बनना हर किसी का सपना होता है. इसके लिए वो क्लास में डिस्प्लिन में रहते हैं और मन लगाकर पढ़ाई भी करते हैं, यहां तक कुछ स्टूडेंट्स तो टीचर को इंप्रेस करने के लिए उनका कोई भी काम करने के लिए सबसे पहले खड़े हो जाते हैं. अब ऐसे में जब उनको उनका टीचर बताए कि आज वो अपने सबसे पसंदीदा स्टूडेंट की तस्वीर दिखाने वाला है तो सोचिए सब कितने एक्साइटेड हो जायेंगे.

वायरल हो रहे वीडियो (VIral Video) में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर ने एक बॉक्स क्लासरूम में रख दिया है और स्टूडेंट्स से कहा है कि इस बॉक्स के अंदर उनके सबसे फेवरेट क्लास के बच्चे की तस्वीर है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास के बच्चे ये जानकर बहुत एक्साइटेड होते हैं और एक-एक करके उस बॉक्स के अंदर देखते हैं, लेकिन आश्चर्यचकित रूप से हर बच्चा वहां से बहुत खुश होकर ही वापस अपनी सीट पर जाता है. यूजर्स भी ये नजारा देखकर हैरान रह जाते हैं. आखिर ऐसा क्या है इस बॉक्स में..? आप भी इस वीडियो को देखकर जान जायेंगे.

वीडियो देखिए:

 

 

क्या है आखिर इस बॉक्स के अंदर..?

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जब एक छात्र बॉक्स के पास जाता है, तो कैमरा भी बॉक्स के अंदर का दृश्य दिखाता है. दरअसल इस बॉक्स के अंदर एक आईना रखा होता है और हर बच्चे को उस आईने में अपनी तस्वीर नजर आती है, जिसे देख वो खुश हो जाते हैं. टीचर का साफ कहना है कि आप अभी मेरे फेवरेट स्टूडेंट हो. टीचर की इस दिल छू लेने वाली क्लास एक्टिविटी को देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी. ये वीडियो प्रेरणा देता है उन टीचर्स को जो क्लास में कभी-कभी बच्चों के साथ इसलिए भी भेदभाव करते हैं क्योंकि वो उनका पसंदीदा बच्चा नहीं होता है, जबकि एक टीचर के लिए सभी बच्चे बराबर होने चाहिए ताकि सभी बच्चे, शिक्षक से जुड़ाव महसूस कर सकें.

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक के थैले में मछली पका रही बूढ़ी अम्मा, Video देख कन्फ्यूज हुए यूजर