Trending Accident Video: हादसे कभी बताकर नहीं आते हैं, ये कभी भी किसी के साथ भी हो सकते हैं. कुछ हादसों के वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाते हैं जिनको देखकर लोग सहम जाते हैं. हालांकि, इन वीडियो को दिखाने का मकसद, इन हादसों से सीख लेना होता है. वीडियो में दिखाए गए बच्चे के साथ भी एक हादसा होते-होते टल गया जब उसके सामने एक तेज रफ्तार ट्रक आ गई.

ट्विटर पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक बस खड़ी है और कुछ बच्चे भी वहीं मौजूद होते हैं. उनमें से एक बच्चा बिना देखे ही भागकर सड़क पार करने लगता है. जैसे ही बच्चा बीच सड़क दौड़ता हुआ आता है वैसे ही पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आता दिखाई देता है.

वीडियो देखिए:

बाल बाल बच गया बच्चा

देखा आपने कितना भयानक वीडियो है ये. हालांकि बच्चा भाग्य का धनी था कि ट्रक ड्राइवर ने इतनी तेज स्पीड में भाग रही ट्रक पर नियंत्रण कर लिया और तुरंत ब्रेक मार दिया. कुछ ही इंच की दूरी पर बच्चा था जो बाल-बाल बच गया. ट्रक ड्राइवर की मुस्तैदी की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. वो कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.

वीडियो देख लोग रह गए दंग

इस वीडियो को ट्विटर पर "@closecalls7" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "इस ट्रक का सबसे बढ़िया ब्रेक है."( Truck had the best brakes ever) इस वीडियो को देखकर लोग स्तब्ध रह गए हैं, लेकिन साथ ही ट्रक ड्राइवर की सराहना कर रहे हैं जिसने फुर्ती और समझदारी से झट से ब्रेक लगा दिया और बच्चा दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया.

ये भी पढ़ें:

हिरण ने दिखाया जबरदस्त स्टंट, तेज रफ्तार कार के ऊपर से कूदता हुआ निकल गया, Video देखिए

45 साल बाद बचपन की नैनी से मिलने स्पेन से अमेरिका पहुंचा शख्स, Video देखकर नम हो जाएंगी आंखें