Electric Scooter Challan: हमें अक्सर सड़कों (Road) पर कुछ ऐसे लोग देखने को मिल जाते हैं, जो ट्रैफिक (Traffic) के नियमों को ताक पर वाहन चलाते हैं. ऐसे में इन्हें सबक सिखाने और ट्रैफिक के नियमों का सही से पालन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस इनका चालान (Challan) काटती है. कई बार देखा गया है कि चालान काटने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ही कुछ नियमों को दरकिनार कर देती है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसे देख पता चलता है कि केरल की ट्रैफिक पुलिस चालान काटने में इतना व्यस्त हो गई है, की वह इसकी भी जांच नहीं कर पा रही है कि उसने किस वाहन पर कौन सा चालान लगाया है. फिलहाल इसे लेकर अब पुलिस का कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.






इलेक्ट्रिक स्कूटर का हुआ चालान 


दरअसल मामला 6 सितंबर का बताया जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांचेरी में ट्रैफिक पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का चालान इस बात के लिए किया है कि उसकी मालिक के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र नहीं था. इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के दिख रहे हैं, जो लगातार सहा कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


यूजर्स को आया गुस्सा


ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) नहीं होने के कारण 250 रुपण का चालान (Challan) लगाया है. रसीद में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213(5)(ई) का भी जिक्र किया गया है. जिसे देख यूजर्स सकते में आ गए हैं कि पॉल्यूशन को रोकने के लिए जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल किया जा रहा था उसी पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने का चालान कैसे लगाया जा सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
Lottery: इस शख्स पर हुई रुपयों की बारिश, करने गया था 600 डॉलर जीत का दावा, लॉटरी में लगा 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट


Viral Video: काली साड़ी में लड़कियों ने ढाया कहर, Sapna Chaudhry के गाने पर जमकर लगाए ठुमके