Trending News In Hindi: सबसे जहरीला और खतरनाक सांप कोबरा हमारे देश के दक्षिणी राज्यों में ज्यादातर संख्या में पाया जाता है, ऐसे में इन इलाकों में सांपों के साथ ऐए दिन इंसानों की मुठभेड़ होते देखी गई है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो लगातार सामने आते रहे हैं. जिसे देख यूजर्स के रांगटे खड़े हो जाते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होते दिख रहा है. जिसमें एक शख्स को कोबरा पर काबू पाते समय उसे खोबरा का शिकार बनते देखा जा रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में केरल के जाने माने स्नेक कैचर वावा सुरेश दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उन्हें अपने हाथ में एक कोबरा सांप को पकड़े देखा जा सकता है. जो उस पर काबू पाते हुए उसे एक बोरे में पैक करने की कोशिश कर रहे होते हैं. इसी दौरान सांप मौका देख उनकी दाई टांग पर काट लेता है. जिसके कारण उन्हें सांप को छोड़कर अपने पैर को चेक करते देखा गया है.
बताया जा रहा है कि वावा सुरेश में इससे पहले कई बार कोबरा सांप को आसानी से अपने काबू में कर चुके थे. वहीं उन्होंने अनगिनत बार स्थानीय लोगों को सांप से बचाया भी है. फिलहाल कोबरा के जहर का असर उन पर काफी घातक साबित हुआ है. सांप के काटने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका लगातार इलाद जारी है. वहीं उनकी हालत अभी काफी गंभीर बताई जा रही है.
Watch: टॉयलेट सीट के अंदर से निकला मॉनिटर लिजर्ड, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
आमतौर पर हममें से कोई भी अपने सपने में कोबरा या फिर किसी नॉर्मल सांप से मुलाकात नहीं करना चाहेगा. वहीं स्नेक कैचर अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद करने के लिए सांपों को पकड़ते देखे जाते रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिस पर लगातार यूजर्स अपने कमेंट कर लोगों को ऐसे काम करते समय सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं.
Watch: मगरमच्छ ने डॉगी पर हमला कर उसे तालाब में घसीटा, जान पर खेल कर मालिक ने बचाया