दक्षिण भारत में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुमारापुरम में बीते हफ्ते दो ट्रांसवुमन (Transwomen) के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उन्हें परेशान करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काजुगुमलाई पुलिस (Kazhugumalai police) ने मामले में तेजी से छानबीन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब ट्रांस राइट्स एक्टिविस्ट ग्रेस बानो ने इसे लेकर ट्वीट कर जल्द से जल्द बड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

फिलहाल मामले में बताया जा रहा है कि यह चौंकाने वाली घटना 7 अक्टूबर को तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में दो ट्रांस महिलाओं के साथ हुई. इसका एक वीडियो भी ट्रांस राइट्स एक्टिविस्ट ग्रेस बानो ने शेयर किया है. इसमें दो शख्स ट्रांस महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं वीडियो में एक शख्स को एक ट्रांस महिला के बाल को काटते देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने ट्रांस महिलाओं के साथ मारपीट के अलावा उन्हें गाली भी दी थी.

वीडियो में पीली साड़ी पहने एक ट्रांस महिला को देखा जा सकता है, जिसको बेरहमी से मारने पर उसकी आंख में चोट साफ देखी जा सकती है. फिलहाल काजुगुमलाई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज छानबीन करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुआ आरोपियों का नाम  काजुगुमलाई के रहने वाले नोवन रूबेन और शंकरनकोविल के रहने वाले विजय बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आने के बाद वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जहां हर कोई आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते देखे जा रहे हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आईपीसी और द ट्रांसजेंडर पर्सन्स (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट, 2019 की धाराओं के तहत उत्पीड़न, गाली-गलौज, मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ेंःVideo: डॉगी के साथ फुटबॉल खेलना चाहता था बच्चा, किक मारते ही कुत्ते ने किया ये काम