Kayaking Viral Video: आधुनिकता के दौर में जैसे-जैसे दुनिया (World) आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रकृति की ओर भी ज्यादा आकर्षित हो रही है. प्रकृति के प्रति आकर्षित होने का मुख्य श्रेय एडवेंचर स्पोर्ट्स को (Adventure Sports) जाता है. आज के समय में हर किसी को अपने काम धंधे से कुछ वक्त निकालकर एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राई करने का मन होता है. इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राई करने का जुनून होता है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन एडवेंचर स्पोर्ट्स के वीडियो वायरल होते हैं. गर्मियो में खासकर लोग रिवर राफ्टिंग (River Rafting) करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे एक लेवल ऊपर आता है कयाकिंग. ये बेहद खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स में से एक है. इसे से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.






कयाकिंग के वीडियो ने मचाई धूम


सोशल मीडिया पर कयाकिंग (Kayaking) स्पोर्ट्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप नदी और डैम (Dam) देख सकते हैं. डैम के ऊपर से एक शख्स कयाकिंग करते हुए तेज बहाव पानी के साथ नीचे आता है. पानी का बहाव ऐसा कि अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाए. लेकिन इस शख्स का जुनून पानी के बहाव को चीरता हुआ निकल जाता है.


सोशल मीडिया पर एडवेंचर स्पोर्ट्स के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है. जो कोई भी इस वीडियो को देखता है उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर beutifuldestinations नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि ये वीडियो स्पेन का है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोग लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं भी यहां कायक करना चाहता हूं.


ये भी पढ़ें- Viral Video: बिल्डिंग में लगी आग, खिड़की पर फंसी थी बिल्ली, फिर जो हुआ वो आप भी देखिए


ये भी पढ़ें- Watch: शरारती चिड़िया ने बिल्ली को यूं किया परेशान, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी