Trending Dance Video: फिल्मों में एक्ट्रेस-एक्टर के निभाए गए कई किरदार लोगों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह छा जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार करीना कपूर ने अपनी फिल्म "जब वी मेट" में भी निभाया था, जिसके लोग आज भी बहुत बड़े फैन हैं. करीना कपूर के निभाए किरदार "गीत" को रीक्रिएट करते कई लोगों के हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इसी कड़ी में फिल्म के गाने "नगाड़ा नगाड़ा" का करीना कपूर का गेट उप और स्टाइल कॉपी करके, डांस करते एक महिला को देखा गया है जो यूजर्स का दिल जीत रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप में एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर को फिल्म में करीना कपूर के किरदार के रूप में कपड़े पहने और हिट डांस ट्रैक "नगाड़ा-नगाड़ा" पर नाचते हुए दिखाया गया है. अश्मिता नाम की इस कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस दिलचस्प वीडियो को पोस्ट किया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि, "#nagadanagada पर एक और रील बहुत जरूरी थी" इस वीडियो में आप फिल्म जब वी मेट के किरदार "गीत" से मिलते जुलते मेकअप के साथ एक पारंपरिक पंजाबी पोशाक में इस महिला को डांस करते देखेंगे.
वीडियो देखिए:
यूजर्स को पसंद आया ये वीडियो
इस डांस वीडियो को कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से, इस क्लिप को अब तक 3.4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. वीडियो को लोग जमकर लाइक भी कर रहे हैं और इसके कमेंट बॉक्स पर अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "मेकअप ऑन पॉइंट" वही कई लोगों ने हार्ट वाले इमोजी पोस्ट करके इस वीडियो को पसंद किया है.
ये भी पढ़ें:
वायरल डांस ट्रेंड "टम-टम" पर ठुमक रही हैं Madhuri Dixit, शेयर किया शानदार Video