Viral Video: सोचिए अगर आसमान से पैसे की बारिश हो और नीचे लोग पैसे नोटों को लूटने के लिए तैयार खड़े रहें. हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो चेक रिपब्लिक का है. जहां टीवी होस्ट कामिल बार्टोशेक ने 10 लाख डॉलर के नोटों की बारिश करवा दी. इतना ही नहीं, पैसे लूटने के लिए हजारों लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद मिली. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब खूब पसंद किया जा रहा है. 

काज़मा ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'दुनिया में पहली बार पैसे की बारिश. चेक रिपब्लिक में एक हेलीकॉप्टर से 10 लाख डॉलर गिराए गए. किसी को किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची.' इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

 

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,  'काश इतना पैसा हमारे नसीब में भी होता.' एक और यूजर ने लिखा, 'आज के समय ऐसे दानवीर लोग कम ही मिलते हैं.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'पैसे के लिए लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं.' बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों देख चुके हैं. वहीं, लोगों की प्रतिक्रिया अब भी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें-

Watch: गवर्नर के लिए रोका गया ट्रैफिक, फंसी रही एंबुलेंस, महिला की मदद से यूं अस्पताल पहुंचा मरीज