Trending Video: पैसों से खुशी खरीदी नहीं जा सकती लेकिन नाइजीरिया की इस दुल्हन को देखकर लगता है कि खुशी का दरवाजा दूल्हे की जेब से होकर ही खुलता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद दिलचस्प और हटके वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी में मुस्कुराने से साफ इनकार कर देती है और वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वजह है शादी में मिलने वाली ‘रकम’ यानी दहेज नहीं, बल्कि एक पारंपरिक रस्म जिसमें दुल्हन तब तक मुस्कुराती नहीं जब तक कि उसे दी गई रकम से "संतुष्टि" न हो जाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद आपका भी दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा.

नाइजीरिया में निभाई जाती है अनोखी रस्म

ये अनोखी रस्म नाइजीरिया के कलाबारी समुदाय की है, जहां शादी सिर्फ प्यार और रस्मों का नहीं, बल्कि पैसों का भी खेल बन जाती है. वीडियो में देखा गया कि दुल्हन पूरे समय गंभीर चेहरा बनाए बैठी है, बिल्कुल जैसे किसी ने हंसने पर पाबंदी लगा दी हो. दूल्हा और उसके परिवार वाले उसे खुश करने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन सब बेकार जाता है जब तक कि "पैसा ठीक-ठाक" नहीं निकलता. एक महिला दुल्हन के पास पोर्टेबल पंखा लेकर खड़ी है जिससे उसे हवा लगाई जा रही है. जैसे ही सही रकम पेश की जाती है, दुल्हन के चेहरे पर एक धीमी लेकिन दमकती मुस्कान उभर आती है और तभी शादी का माहौल रंग पकड़ता है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इसे देखकर लगता नहीं है कि इस साल ये हंसने वाली है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसी रस्म हमारे यहां हो तो मजा आ जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कोई बीच में गुदगुदी कर दे या जोक सुना दे तो हो गया बंटाधार.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना