Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वायरल हो ही जाता है और बैठे- बैठे जब किसी को बोरियत महसूस होती है तो वो सबसे पहले इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्क्रॉल करने लगता है, स्क्रॉल करते- करते ऐसे में एक मजेदार चीज पर किसी की नजर पड़ जाए तो उसे वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है. इस बात का परफेक्ट एग्जांपल हैं रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर स्टारडम का स्वाद चखने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) और बादशाह (Badshah) के साथ बचपन का प्यार गाने वाला सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo). अब नन्हे सहदेव की ही तरह एक ऐसा बच्चा सोशल मीडिया पर अपना बज बनाए हुए है जो दिल का दरिया गाना गाकर अपना हाले दिल बयां कर रहा है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक मीम जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है- हर लड़के की ब्रेकअप के बाद कैसी हालत होती है..और इस मीम में इस बच्चे को गाना गाते हुए दिखाया गया है. जो कबीर सिंह (Kabir Singh) बनकर कबीर सिंह की ही मूवी का 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गाना गुनगुना रहा है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बच्चे के इस मीम पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. जिसमें लोग मजाक में इस बच्चे के टूटे दिल का कारण पूछ रहें हैं, और अपने दोस्तों को भी इस मीम में टैग कर रहें हैं.






 


इस वीडियो में इस बच्चे का स्टाइल बड़ा ही कातिलाना है. छोटे बाल, कबीर सिंह की तरह कंधे पर ब्लू टी शर्ट और गले में चेन... हाथों को सलमान खान की तरह जींस की पॉकेट में डाला हुआ है. अब इस मिनी कबीर सिंह का दिल किसने तोड़ा है ये तो मालूम नहीं, लेकिन इनका स्टाइल देख लगता है की इसकी प्रीति इसे जल्द ही मिल जाएगी.


Watch: क्या आपने देखा है ऐसा कूलर, ये पानी से नहीं, बोतल से चलता है


Watch: ये है माइकल जैक्सन का 'भाई' Pigeon Jackson, डांस स्टेप्स देख आप भी हो जाएंगे दंग