Trending Video: भारतीय कल्चर सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है, इसके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में हैं. ठीक वैसे ही भारतीय सिनेमा के चाहने वाले भी पूरी दुनिया में हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो ऐसी देखी होगी जिस पर विदेशी लोग बॉलीवुड के गानों पर जमकर नाचते और ठुमके लगाते दिखाई देते होंगे. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक जापानी कपल कभी खुशी कभी गम के एक सीन पर लिप्सिंग करके एक्टिंग करता नजर आ रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


काजोल और शाहरुख के सीन को किया रिक्रिएट


दरअसल, सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि कैसे एक जापानी इंफ्लुएंसर कपल बॉलीवुड मूवी कभी खुशी कभी गम के एक सीन पर एक्टिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में भारतीय सिनेमा के लिए विदेशी लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है. जापानी लोग भी हिंदी भाषा को अपने कल्चर में शामिल कर रहे हैं. वीडियो में काजोल और शाहरुख खान का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें काजोल शाहरुख से कह रही है " मैं तो रुखसार से कहने वाली हूं कि मुझे अशफाक मियां बड़े पसंद आए, इस पर शाहरुख काजोल से पूछते हैं कि कौन अशफाक मियां तो काजोल कहती है आप बड़े मजाकिया हो. बस इसी सीन को जापानी कपल ने भी रिक्रिएट किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को mayojapan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11.03 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 4 लाख 88 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....जापानी लड़की काजोल से ज्यादा क्यूट लग रही है. एक और यूजर ने लिखा...इस लड़की की एक्टिंग काजोल से बेहतर है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारतीय सिनेमा के चाहने वाले हर गली मोहल्ले में हैं.


यह भी पढ़ें: Video: गजब का जुगाड़! शख्स ने टेबल फैन और ईंटों से बना दिया एसी, देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप